‘अब रूस को भी मनाए अमेरिका’, युद्ध विराम के लिए राजी होने के बाद बोला यूक्रेन; फ्रांस ने कही यह बात

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कीव 12 मार्च 2025। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों को युद्धविराम समझौते का समर्थन किया है, लेकिन ये भी कहा कि अब अमेरिका पर रूस को भी इसके लिए राजी कराने की जिम्मेदारी है। जेलेंस्की का यह बयान यूक्रेन के युद्धविराम समझौते के लिए सहमति देने के बाद सामने आया है। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी युद्धविराम समझौते के प्रस्ताव की तारीफ की है और कहा कि अब गेंद रूस के पाले में है। 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युद्धविराम समझौते पर क्या कहा
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि ‘यूक्रेन युद्धविराम समझौते का स्वागत करता है। हम इसे सकारात्मक तौर पर ले रहे हैं। हम इस तरह के कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अब अमेरिका को रूस को भी इसके लिए मनाना चाहिए। हम तैयार हैं और अगर रूस भी मान जाता है तो युद्धविराम काम करेगा।

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत में यूक्रेन की तरफ से राष्ट्रपति के सलाहकार एंड्री यरमाक और विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा और रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव शामिल हुई। वहीं अमेरिका की तरफ से बैठक में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज शामिल हुए। अमेरिका ने बीते दिनों यूक्रेन को दी जाने वाली खुफिया जानकारी रोक दी थी, अब 30 दिनों के लिए युद्धविराम समझौते के तहत अमेरिका यूक्रेन को फिर से खुफिया जानकारी मुहैया कराएगा। अब अमेरिका, रूस की भी इस युद्धविराम समझौते पर सहमति बनाने की कोशिश करेगा। यूक्रेन ने युद्धविराम समझौते में यूरोपीय संघ को भी शामिल करने की मांग की है। 

‘गेंद अब रूस के पाले में’
अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई बातचीत और इसमें युद्धविराम पर सहमति बनने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खुशी जताई और उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘अब साफ तौर पर गेंद रूस के पाले में है।

Leave a Reply

Next Post

घुसपैठ पर पांच साल की सजा और पांच लाख जुर्माने का प्रावधान, आव्रजन-विदेशियों से जुड़ा बिल लोकसभा में पेश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 12 मार्च 2025। घुसपैठ और फर्जी दस्तावेज के सहारे नागरिकता हासिल करना अब आसान नहीं होगा। सरकार ने विदेशी नागरिकों के प्रवेश और निवास को कड़े नियमों के दायरे में बांधने वाला आव्रजन और विदेशियों विषयक विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा