नेपाल सीमा से चुनौती: बॉर्डर पर मनी एक्सचेंज के काले कारोबार से टेरर फंडिंग, सोने की तस्करी से तय होता कमीशन

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 अप्रैल 2025। नेपाल बॉर्डर पर हमारा चौथा दिन। सात जिले और करीब 620 किमी की यात्रा। इस दौरान पीलीभीत से महराजगंज तक चौकसी के बीच तस्करों का मजबूत नेटवर्क दिखा। गेहूं के साथ राइस ब्रान का खेल नजर आया। सोने की सौदेबाजी समझ आई। सबसे खास रहा मनी एक्सचेंज का काला कारोबार। सीमा पर हर करेंसी को 3 से 4 फीसदी कमीशन में नेपाली और भारतीय रुपये में बदलने का अवैध इंतजाम मिला। इसका खामियाजा नेपाल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची की कार्रवाई के रूप में भुगत रहा है। संस्था के अनुसार नेपाल टेरर फंडिंग के लिए सुरक्षित ठिकाना है। इसकी एक कड़ी अवैध मनी एक्सचेंज भी है। 

पाकिस्तानी करेंसी भी बदल जाएगी

मनी एक्सचेंज में कमीशन देश, मांग और जरूरत के हिसाब से बदलता रहता है। हमने बहराइच जिले के रुपईडीहा बॉर्डर पर परमेंद्र से तीन प्रतिशत पर भारतीय दो हजार रुपये को नेपाली मुद्रा में बदला। उससे पाकिस्तानी करेंसी भी बदलने के लिए कहा, पहले वह चौंका… कुछ देर रुका और बोला… 20 प्रतिशत लगेगा। हम दस पर अड़े और आगे बढ़ गए। 

कितनी भी करेंसी हो एक्सचेंज होगी

सिद्धार्थनगर से लगती सीमा पर तो हमें ब्रिटेन के पाउंड स्टर्लिंग, अमेरिकी डॉलर, संयुक्त अरब अमीरात के दिरहम, दक्षिण कोरियाई वॉन व चीनी युआन करेंसी के भी एक्सचेंज की सुविधा मिली। बॉर्डर पर मिले आबिद ने दावा किया कि कितनी भी करेंसी हो एक्सचेंज होगी। बस कुछ समय लगेगा। यहां से हम महराजगंज जिले में पहुंचे। सोनौली कोतवाली से ठीक पहले खुलेआम मनी एक्सचेंज की दुकान सजी है। नौतनवा में डॉलर व दिरहम के एक्सचेंज की बात हुई। कमीशन पर सौदा नहीं पटा तो हम तीसरे बड़े केंद्र ठूठीबारी पहुंच गए। निचलौल रोड से कोतवाली गेट से पहले तक भारतीय रुपये को नेपाली और नेपाली को भारतीय में बदलने की सुविधा मिली, लेकिन दिरहम और डॉलर के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। इस बीच पान के एक दुकानदार ने गुड्डू के बारे में बताया, जो हर करेंसी बदलने को राजी हो गया। पूर्व आईबी अधिकारी संतोष सिंह बताते हैं कि नेपाल से लगते भारतीय क्षेत्रों में अवैध मनी एक्सचेंज देश की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। 

सोने की तस्करी से तय होता है कमीशन 

सोनौली बॉर्डर पर मौजूद विनेश गुप्ता ने हमें बताया कि अवैध मनी एक्सचेंज में कमीशन सोने की तस्करी पर निर्भर करता है। सोना तस्करी बढ़ेगी तो कमीशन भी बढ़ेगा। तस्करी घटी तो कमीशन भी उसी के साथ घटेगा। नवंबर से जनवरी के बीच कमीशन सात प्रतिशत तक पहुंच गया था… मतलब साफ है, तब सोना नेपाल से भारत लाया जा रहा था। 

नेपाल से हर साल 10 टन सोने की तस्करी

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल से हर साल करीब 10 टन सोने की तस्करी भारत में की जाती है। फाउंडेशन का दावा है कि सोने के बाद नेपाल से सबसे ज्यादा मानव तस्करी होती है।

नेपाल को एफएटीएफ ने ग्रे सूची में डाला 

मनी एक्सचेंज का सीधा जुड़ाव मनी लॉन्ड्रिंग से है। इसका उपयोग नेपाल में टेरर फंडिंग के रूप में किया जा रहा है। इसके प्रमाण मिलने के बाद एफएटीएफ ने नेपाल को ‘ग्रे’ सूची में शामिल कर दिया है। भारत-नेपाल संबंधों के जानकार यशोदा श्रीवास्तव बताते हैं कि इस सूची में उन देशों को ही शामिल किया जाता है जो आतंकवाद के वित्तपोषण और धन शोधन के लिए सुरक्षित माने जाते हैं। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र तिवारी कहते हैं कि विदेशों से नेपाल के बैंक खातों में धन भेजा जाता है। नेपाली करेंसी में रकम निकालकर भारत पहुंचाई जाती है। यहां से भारतीय रुपये में बदलकर काठमांडू पहुंचाया जाता है। यह पैसा टेरर फंडिंग के काम आता है। 

Leave a Reply

Next Post

मणिपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल; वसूली के मामले में तीन गिरफ्तार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंफाल 02 अप्रैल 2025। मणिपुर सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादला किए गए अधिकारियों में दो पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। जिरीबाम के पुलिस अधीक्षक शेख मोहम्मद जाकिर को काकचिंग का […]

You May Like

चीन के ग्लोबल मंच पर अपनी छाप छोड़ने के  तैयार हैं अनुराधा गर्ग....|....हाई-एनर्जी डांस नंबर "थॉमकिया" के साथ थिरकने के लिए हो जाएं तैयार ....|....केकेआर की जीत के बाद रहाणे ने गेंदबाजों की तारीफ की, एसआरएच के कप्तान ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा....|.... 'पर्याप्त धन के बिना विकासशील देशों के लिए लक्ष्य पूरा करना मुश्किल', जलवायु वित्त पर भारत का दो टूक....|....लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष, वक्फ संशोधन विधेयक से मुस्लिमों को फायदा; राज्यसभा में रिजिजू....|....'मणिपुर हिंसा रोकने में केंद्र नाकाम', राज्यसभा में जमकर बरसे खरगे; श्वेत पत्र की भी उठाई मांग....|....'मौजूदा वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य चुनौतीपूर्ण, राजनाथ बोले- हर स्थिति के लिए तैयार रहें सुरक्षा बल....|....तकनीक के क्षेत्र में बढ़ रही भारत की ताकत, नई प्रौद्योगिकी अपनाने की रैंकिंग में शीर्ष देशों में शामिल....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....'यह संशोधन समानता लाएगा, संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करेगा', वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर बोले भाजपा नेता