ओडिशा के इन 6 जिलों में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 10 लोगों की मौत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भुवनेश्वर 03 सितम्बर 2023। ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान छह जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर तथा ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि बिजली गिरने से खुर्दा में भी तीन लोग घायल हो गए।

ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि राजधानी भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। बयान में कहा गया है कि चक्रवात ने मानसून को सक्रिय कर दिया है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक शहरों में क्रमशः 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण तीन सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण और संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

पटनायक ने की हिमाचल के लिए 5 करोड़ की सहायता की घोषणा 
वहीं ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को भारी बारिश की आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लिए पांच करोड़ रुपए की सहायता राशि की घोषणा की। हिमाचल में हाल ही में लगातार बारिश हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। 

पटनायक ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर लगातार बारिश और भारी बाढ़ के बाद लोगों की परेशानी और संपत्ति के नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। पटनायक ने पत्र में कहा,‘‘मेरी सरकार और ओडिशा के लोग संकट की इस घड़ी में हिमाचल के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं।” इस धन का उपयोग हिमाचल प्रदेश राज्य में मरम्मत और बहाली के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेसी नेता चिदंबरम ने ''एक राष्ट्र एक चुनाव'' को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 03 सितम्बर 2023। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव” को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘भाजपा द्वारा प्रायोजित’ हर दूसरे मुद्दे की तरह, यह विचार भी पूर्व-निर्धारित और पूर्व-नियोजित प्रतीत होता […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र