विराट कोहली हमेशा कहते हैं- अपने दम पर बनो नंबर वन: हार्दिक पंड्या

indiareporterlive
शेयर करे

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खेल के प्रति जुनून और उनकी कड़ी मेहनत का मुरीद भला कौन नहीं है। विराट के साथी खिलाड़ी भी विराट जैसा बनने की सोच रखते हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या  ने बताया कि विराट कहते हैं कि अपनी कड़ी मेहनत से नंबर 1 बनो किसी को नीचे गिराकर नहीं हार्दिक एक टीवी चैनल के कार्यक्रम ‘स्पोर्ट्स तक’ से बात कर रहे थे। इस दौरान जब जिक्र विराट कोहली को लेकर छिड़ा तो इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने उनसे दो दिन पहले ही बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि उनकी कामयाबी का राज क्या है?’

हार्दिक ने कि उन्हें विराट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘(खेल के प्रति) तुम्हार व्यवहार अच्छा है, सब कुछ अच्छा है, तुम्हें बस एक ही बात दिमाग में रखनी है कि तुम्हें टॉप लेवल पर पहुंचना है यहां निरंतरता को बरकरार रखना है। आपमें नंबर 1 बनने के लिए बड़ी भूख होनी चाहिए, जो सही दिशा में हो। किसी को नीचे धकेल कर नहीं। आपका यही लक्ष्य होना चाहिए कि आप अपनी कड़ी मेहनत और अपनी क्षमता के दम पर नंबर 1 बनेंगे।’

हार्दिक पंड्या ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना इंटरनैशनल डेब्यू एमएस धोनी की कप्तानी में किया था, जबकि उनके टेस्ट करियर का आगाज विराट की कप्तानी में हुआ था। इसके अलावा हार्दिक आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हैं।

इस बातचीत के दौरान 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा, ‘अब मैं जानता हूं कि कैसे और क्यों विराट इतने निरंतर हैं। रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी भी नंबर 2 पर रहना पसंद नहीं करते। एक ही समय पर ये खिलाड़ी अगर नंबर दो पर आते हैं, तब वे इसकी परवाह नहीं करेंगे।’

अपने करियर में अभी तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 I खेल चुके इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘ये खिलाड़ी नंबर 1 बनना चाहते हैं, लेकिन यह उनकी महानता है कि अगर वह दूसरे स्थान पर भी आते हैं उन्हें कोई समस्या नहीं होती। वे फिर से अपना प्रोसेस शुरू करेंगे और नंबर 1 बनने के लिए कड़ी मेहनत पर ध्यान देंगे।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हो सकती है राहुल गांधी की वापसी, 13 महीने में बिखरी कोर टीम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली। राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वापसी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि वह अपनी मां सोनिया गांधी को 135 साल पुरानी पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर सकते हैं। हालांकि उनके सामने जो पहली समस्या है वो […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय