अविनाश साबले ने 13:25.65 मिनट में पूरी की रेस, बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 07 मई 2022। 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अविनाश साबले ने 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 13:25.65 मिनट में रेस पूरी कर बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बहादुर ने साल 1992 में यह रिकॉर्ड बनाया था। अमेरिका के कैलीफोर्निया में आयोजित रेस में अविनाश 12वें नंबर पर रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। नार्वे के जैकब ने 13 मिटन दो सेकेंड में यह दौड़ पूरी कर प्रतियोगिता अपने नाम की। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 

साबले की ही नाम है 3000 मीटर स्टीपलचेज का रिकॉर्ड
3000 मीटर स्टीपलचेज सबसे कम समय में पूरी करने का रिकर्ड अविनाश साबले के ही नाम है। उन्होंने कई बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। टोक्यो ओलंपिक में अविनाश साबले ने 8:18.12 समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाए थे। इस प्रतियोगिता में वो सातवें स्थान पर रहे थे। तीन हजार मीटर स्टीपल चेज का रिकॉर्ड इससे पहले भी उनके ही नाम था। साबले ने मार्च 2021 में फेडरेशन कप में 8: 20. 20 मिनट में दौड़ पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले अविनाश सेना के जवान हैं। 27 साल के इस एथलीट ने बहादुर प्रसाद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1992 में बर्मिंघम में आयोजित प्रतियोगिता में 13:29.70 मिनट में दौड़ पूरी की थी। साबले कई बार 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। तिरुवनंतपुरम में भारतीय ग्रांड प्रिक्स के दौरान उन्होंने 8:16.21 मिनट में दौड़ पूरी कर सातवीं बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। 15 जुलाई से अमेरिका में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए वो पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। 

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि वो एशियन गेम्स में अविनाश को 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर रेस दोनों में उतारने का प्लान कर रहे थे। उनके पास दोनों इवेंट में मेडल जीतने की क्षमता है। एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझू में 10 से 15 सितंबर के बीच होना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इन्हें 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Next Post

मुंबई में दाऊद के गुर्गों पर एनआईए के छापे, सलीम फ्रूट हिरासत में, कई ठिकानों पर कार्रवाई

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 09 मई 2022। मुंबई में पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी शुरू की। छापेमारी के बीच एनआईए ने दाऊद के गुर्गे सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया है। उसे […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र