सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत् बुर्जुगों को किया जा रहा है जागरुक : घर-घर जाकर बुर्जुगों का रखा जा रहा है ख्याल

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बीजापुर 29 अगस्त 2020। जिले में सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत् लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिसमें खासकर ऐसे बुर्जुगों को जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बुर्जुगों में ज्यादा रहता है एवं उनको देखभाल की ज्यादा होती है। इसलिये कोरोना वायरस से संक्रमण एवं उनकी बचाव हेतु बुर्जुगों का विशेष देखभाल की आवश्यकता है। इस अभियान को नीति आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। बीजापुर जिले में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन अन्य विभागों के आपसी समन्वय से इस अभियान को सुचारु रुप से चलाया जा रहा हैं।

जिले में इस अभियान के नोडल अधिकारी गौरव पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान अंतर्गत बुर्जुगों को लगातार फोन के माध्यम से जानकारी लिया जा रहा है। जिसमें 3241 लोगों को  फोन किया गया जिसमें 1814 बुर्जुगों से संपर्क हुआ, फोन करके उनके स्वास्थ्य, पेंशन एवं राशन जैसे सुविधा एवं आवश्यकता के बारे मे जानकारी लिया जाता है कुशलक्षेम पूछा जाता है। अभी तक संपर्क के दौरान 207 लोगों ने अपनी समस्याएं बतायी है, जिनका निराकरण किया जा रहा है। जिसमें 42 लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताई है जिसे घर पहुंच कर स्वास्थ्य अमला द्वारा स्वास्थ्य जांच कर बेहतर ईलाज कर दवाईयां एवं आवश्यक परामर्श दिया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बीएमओ. डॉ. आदित्य साहू एवं बीपीएम योगेश भगत का विशेष सहयोग रहा। वहीं पेंशन की 133 प्रकरण सामने आयी जिसका निराकरण किया गया, शेष प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। राशन कार्ड से संबंधित 6 प्रकरणों का निराकरण विभााग द्वारा किया जा रहा है। सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत् भोपालपटनम ब्लॉक में सीईओ जनपद पंचायत मनोज बंजारे ने स्वयं बैंक सखी के साथ जाकर बुर्जुगों को घर पहंुच पेंशन प्रदाय के तहत् घर पर ही पेंशन प्रदाय किया।

इस अभियान के तहत् वद्धजनों को कुल 169 लाख 83 हजार 612 रुपये पेंशन भुगतान किया जा चुका है। 926 वृद्धजन हितग्राहियों को अभियान से जुड़े हुए प्रशासन की टीम ने बताया कि इस विकट घड़ी में बुर्जुगों का देखभाल करने एवं उनको जागरुक करने उनकी स्वास्थ्यगत समस्याओं को जानने एवं निराकरण की बहुत आवश्यकता होती है। ऐसे में इस कार्य को करने में स्वतः ही अच्छा महसूस होता है। खासकर तब जब बुर्जुगों की समस्याओं का निराकरण होने में उनको खुशी होती है और वह जाहिर करते हैं कि प्रशासन को उनकी चिंता है। इसलिए इस परिस्थिति में भी प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उनके सहयोग के लिए मदद करने घर तक आ रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

जिला स्तरीय शासकीय कोविड अस्पतालों में निजी अस्पतालों एवं डॉक्टरों के सहयोग से आई.सी.यू. व ऑपरेशन थिएटर का किया जाएगा संचालन

शेयर करेस्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों को स्थानीय आई.एम.ए. शाखा की बैठक लेकर व्यवस्था बनाने कहा इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 29 अगस्त 2020। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए स्थापित जिला स्तरीय कोविड अस्पतालों में निजी अस्पतालों एवं डॉक्टरों के सहयोग से आई.सी.यू. व आपरेशन थिएटर का संचालन किया जाएगा। स्वास्थ्य […]

You May Like

नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन....|....केएफसी इंडिया और कैरीमिनाटी ने मिलकर लॉन्च किया नया मज़ेदार सॉसी पॉपकॉर्न