इंडिया रिपोर्टर लाइव
कोण्डागांव 27 अक्टूबर 2020। कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 05.11.2020 दिन गुरूवार को (प्रातः 10.30 से दोपहर 1.00 बजे तक) पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्र क्रमांक-01 शासकीय कन्या उमावि कोण्डागांव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक-02 सरस्वती शिशु मंदिर उमावि कोण्डागांव एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक-03 शासकीय उमावि तहसीलपारा कोण्डागांव पर आयोजित होगी।
इस क्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व में यह परीक्षा 14.07.2020 को निर्धारित की गई थी। किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया। इसके अलावा शेष शर्ते यथावत् रहेंगी।