समन्वय से हो धान खरीदी, किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए- सुब्रत साहू

indiareporterlive
शेयर करे

अपर मुख्य सचिव द्वारा धान एवं मक्का खरीदी की तैयारियों की समीक्षा

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 26 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन, पुलिस एवं संबंधित विभागों के समन्वय से समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी का कार्य दक्षता पूर्वक संपादित किया जाये। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने आज धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिया।

वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड के एमडी अंकित आनंद ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में गिरदावरी और किसान पंजीयन की समीक्षा की गई। गत वर्ष के मुकाबले प्रदेश में 2.5 लाख और जिले में 9 हजार से अधिक नये किसानों का पंजीयन हुआ है। जिले में धान के रकबे में भी 0.54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी हुई है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में आवश्यकता से अधिक रकबा बढ़ा है वहां कलेक्टर सख्ती से देखें और खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व इसका निराकरण करें।

धान की सामान्य से ज्यादा आवक पर निगरानी और माॅनिटरिंग करने पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए। श्री साहू ने कहा कि राज्य से बाहर जाने वाले धान की नहीं बल्कि बाहर से आने वाले धान की सख्ती से जांच की जाये। खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर, कांटा बाट, फड की व्यवस्था विशेषकर नये खरीदी केन्द्रों में इनकी तैयारियों पर विशेष ध्यान देने कहा।

उपार्जित ध्यान को सुरक्षित रखने के लिए खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण की समीक्षा की गई। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने बताया कि जिले में 456 चबूतरा खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध है। बारदाना व्यवस्था के लिए राशन दुकानों से शत् प्रतिशत बारदाना एकत्रित करने का निर्देश दिया गया। इसकी शार्टेज को दूर करने के लिए गंभीरता से कार्य करने एवं मिलर्स से प्राप्त बारदानों का सत्यापन प्राथमिकता से करने कहा गया।

धान खरीदी हेतु टोकन व्यवस्था की जानकारी दी गई। इस व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा गया और समिति की क्षमता के अनुरूप व्यवस्थित खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में वर्ष 2019-20 के शेष धान के निराकरण में गति लाते हुए प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल

शेयर करेआवेदन के 24 घंटे के भीतर भगवती को बेटे के ईलाज के लिए मिली 1 लाख रूपये की सहायता इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 26 नवम्बर 2020।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल पर श्रीमती भगवती यादव को बेटे के ईलाज के लिये त्वरित सहायता के रूप में एक लाख […]

You May Like

'भारत के हितों को सर्वोपरि रख रही सरकार', पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ पर कारोबारियों को दिया भरोसा....|....वक्फ कानून के लाभ गिना, संघ दूर करेगा भ्रांतियां; देश में सेमिनारों का आयोजन करेगा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच....|....म्यांमार-थाईलैंड में मची तबाही के बीच ताइवान में कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग....|....भारत समेत कई देशों पर डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ अब प्रभावी, चीन पर संयुक्त 104% शुल्क भी लागू....|....जल्द भारत लाया जाएगा मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा; अमेरिका में कागजी कार्रवाई तेज....|....केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने "इवाना बाय जिंदल" का किया उद्घाटन....|....17 मई को सूरीनाम में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होंगे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ....|....'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से ही जिंदा रखा है, मैं वापस आऊंगी', समर्थकों से बोलीं शेख हसीना....|....भारत का एक और कीर्तिमान, जर्मनी को पछाड़कर पवन और सौर ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना....|....दिल्ली शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई