इंडिया रिपोर्टर लाइव
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के हीरो रहे राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक की वजह से पिछले साल नवंबर से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अब राहुल को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वो घर वापस आ गये हैं। करीब डेढ़ महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक का सामना करने वाले ‘ आशिकी ‘ अभिनेता को बुधवार शाम मीरा रोड स्थित वोकहार्ट अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
राहुल के करीबी रोमेर सेन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, वह घर वापस आकर बेहद खुश हैं। उनका फिजियो और स्पीच थेरेपी जारी रहेगी। इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन उसे 6-7 महीने में ठीक हो जाना चाहिए । 45 दिनों के बाद राहुल घर लौट आये हैं।
बता दें कि 52 सल के राहुल कारगिल में अपनी अपकमिंग फिल्म “LAC- Live The Battle” की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करगिल के माइनस 12 डिग्री तापमान में बेहद ठंड की वजह से राहुल को ये अटैक आया था। इस स्ट्रोक से उनके बोलने की शक्ति प्रभावित हुई। जिसके बाद उन्हें को श्रीनगर ले जाया गया और बाद में उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर बाद में उन्हें वोकहार्ट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
आपको बता दें एक्टर ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, । इस फिल्म के रिलीज होते ही राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे। आशिकी ( Aashiqui ) के हिट होते ही राहुल के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी जब उन्होंने 47 फिल्में साइन की थीं जिनमें से 19 लोगों के पैसे वापस कर दिए थे । एक वक्त ऐसा था जब उनकी 23 फिल्में फ्लोर पर थीं और दिन में 3 फिल्मों की शूटिंग करके, वो रात में अन्य फिल्मों के लिए काम किया करते थे । ये सिलसिला करीब छह साल चला लेकिन राहुल की एक भी फिल्म हिट नहीं हुई।