गौठानों को बहुद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित करें – गृह मंत्री

indiareporterlive
शेयर करे

लक्षित बजट के अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 05 फरवरी 2021। गृह और लोक निर्माण मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजिम रेस्ट हाउस में गरियाबंद जिला अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री श्री साहू ने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा लक्षित बजट के अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट के लिए भी प्रस्ताव बनाने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के गौठानों को बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

बैठक में मंत्री श्री साहू ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान फसल के अलावा अन्य फसलों के लिए प्रेरित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों और सड़कों की जानकारी भेजने को कहा, ताकि इनके मरम्मत लिए तत्काल राशि स्वीकृत की जा सके तथा बड़े निर्माण कार्यों को बजट में शामिल किया जा सके। मंत्री श्री साहू ने नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खाली जमीन में फलदार वृक्षों का रोपण और खेल मैदान के नाम पर जमीन आरक्षित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में समय पर खाद्यान्न सामग्री पहुंचानें, बैंक सखी के माध्यम से किसानों को सुगम भुगतान कराने, आश्रमों-छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, भूमि समतलीकरण, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत दुर्गम और पहुंच विहीन गांव में शिविर लगाकर इलाज कराने कहा।

मंत्री श्री साहू ने कहा कि पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर किसी पर किसी प्रकार की समझौता न हो, इस पर विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों में संस्कार व नवाचारी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारियों ने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी और मनरेगा योजना की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत गरियाबंद राज्य के प्रथम पांच जिलों में शामिल है। यहां प्रतिदिन एक लाख मानव दिवस रोजगार सृजन करने योजना बनाई गई है। बैठक में कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को लगा कोविड टीका

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 05 फरवरी 2021। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज जिला अस्पताल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड टीका लगवाया। उनके साथ अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर मनोज केशरिया सहित राजस्व विभाग के अन्य लोगों […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी