देविका रानी और हिमांशु राय के जीवन पर बनेगी फिल्म, अश्वनी अय्यर करेंगी मूवी का निर्देशन

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 मई 2023। फिल्म निर्माता और लेखिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘पंगा’ जैसी फिल्में देकर आज उद्योग में सबसे अनोखी कहानीकारों में से एक के रूप में अपनी पहचान बना ली है। अब निर्देशक अश्विनी बड़े पर एक और अनोखी कहानी लाने को तैयार हैं, जो है हिंदी सिनेमा की पहली प्रसिद्ध जोड़ी देविका रानी और हिमांशु राय की कहानी।

देविका और हिमांशु की हिट जोड़ी
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन और बेहद खूबसूरत अदाकारा देविका रानी ने लोगों के दिल पर अपनी दमदार अदाकारी से खास छाप छोड़ी। अभिनेत्री के फैंस उन्हें ‘भारतीय सिनेमा की प्रथम महिला’ कहते थे। दूसरी ओर उनके पति हिमांशु राय भारतीय सिनेमा के अग्रदूतों में से एक थे। साथ ही वह एक बेहतरीन अभिनेता और बिजनेसमैन भी थे। 1934 में दोनों ने ‘बॉम्बे टॉकीज’ की स्थापना की, जो भारत का पहला पेशेवर फिल्म स्टूडियो था, जो एक दशक तक भारत में सिनेमा पर हावी रहा।

लिखी जा रही है स्क्रिप्ट
पिछले कुछ समय से उनकी इस फिल्म को लेकर बातें चल रही हैं और अब अश्विनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक बड़े भारतीय स्टूडियो से करार किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म भविष्य में जल्द ही फ्लोर पर जाएगी, फिलहाल यह प्रोजेक्ट अभी भी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है।

पर्दे पर दिखेगी असली कहानी
देविका और हिमांशु ने दिलीप कुमार, मीना कुमारी, अशोक कुमार और अन्य जैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज रचनात्मक कलाकारों को इंडस्ट्री को दिया। वहीं अब इस जोड़े की वास्तविक जीवन की कहानी देखना दिलचस्प होगा। दर्शकों ने हाल ही में ओटीटी शो ‘जुबली’ में भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक झलक देखी, जो बॉम्बे टॉकीज, हिमांशु राय और देविका रानी के पूर्ववर्ती स्टूडियो के समय से प्रेरित है।

Leave a Reply

Next Post

राजनीति ‘बंट गई' है, ‘अच्छे दिन' घट गए हैं : कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 27 मई 2023। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के एक दिन बाद शनिवार को काव्यात्मक अंदाज में उस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति ‘‘बंट गयी” है जबकि ‘अच्छे […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी