
साजिद खान
मनेन्द्रगढ़ 20 अक्टूबर 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव)। अपने बोनस की मांग को लेकर शहर में बाइक रैली निकालकर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मजदूर कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेकमेन्टेनर ऐसोसिएशन के द्वारा सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ के माध्यम से आज केन्द्रीय रेल मंत्री के नाम पर संयुक्त ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रेल कर्मचारियों का बोनस भुगतान दशहरा के पहले तत्काल देने के विषय को लेकर कहा गया है कि कोविड-19 पेन्डमिक की विपरीत परिस्थिति में रेल कर्मचारियों द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए रेल की आर्थिक स्थिती को मजबूत करने एंव जनता के सेवा में अपनी लगन एवं मेहनत से विपरीत परिस्थितियों में बिना रेल को रोके सात दिन कार्य करते हुए भारतीय रेल के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह भी सत्य है कि बोनस Productivity linked Bonus का भुगतान पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 का है। जबकि कोविड-19 पेन्डिमिक की विपरीत परिस्थितियां मार्च 2020 से प्रारंभ हुई।

हर वर्ष बोनस दशहरा के पहले भुगतान किया जाता है। इस वर्ष भी दशहरा के पहले बोनस भुगतान होना है। दुर्भाग्य की बात यह है कि केन्द्र सरकार रेल मंत्रालय से बोनस भुगतान को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार का आदेश जारी नही किया गया है। इसको लेकर कर्मचारियों के बीच भारी रोष एवं निराशा है। एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेक मेन्टनर एसोसिएशन ने अपने दिए ज्ञापन में वित्तीय वर्ष 2019-20 के बोनस एंव गेटमैनो की सुरक्षा के संबंध में उल्लेख किया कि विगत वर्षों से रेल्वे ने अपने कर्मचारियों को मां दुर्गा पूजा के अवसर पर बोनस की सौहात देते आ रही है। लेकिन इस वर्ष अभी तक उत्पादन पर आधारित बोनस की घोषणा नही की गई है। जबकि संपूर्ण भारत में कोविड- 19 के कारण लाकडाउन होने के बावजूद भी कर्मचारियों ने अपने और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना लगातार अपनी सेवा देकर ट्रेनों के संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान कियाहै। इससे पहले ही जनवरी 2020 से जून 2020 तक का डेढ वर्ष कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता रोक दिया गया है।

फिर भी कर्मचारियों का सेवा भाव एवं हौसला में कमी नही आई है। लेकिन बोनस की घोषणा अभी तक नहीं होने से कर्मचारियों में बहुत निराशा है। पिछले कुछ समय से समपार फाटकों पर दिन रात तैनात गेटकीपरों पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला , जान से मारने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दिनांक 10.10.2020 को सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेलपथ कोरबा के अधीन नवलपुर गेट रात्रि में तैनात हरेश कुमार गेटकीपर को असामाजिक तत्वों द्वारा दर्दनाक हत्या कर दी गई । इसके पूर्व रायपुर डिविजन में गेटकीपर पर जानलेवा हमला किया गया। तबसे एसोसिएशन द्वारा गेटकीपरों की सुरक्षा की मांग की जा रही है। परन्तु प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नही कराई है। गेटकीपरों की रात्रि ड्यूटी में सुरक्षा के लेहाज से दो कर्मचारी एवं CCTV का होना आवश्यक है ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके।