महाराष्ट्र: विधानसभा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस को वॉकओवर नहीं देगी बीजेपी, नाना पटोले के खिलाफ किसन कथोरे

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी। पार्टी ने कहा कि उसने अपने विधायक किसन एस. कथोरे को महा विकास अगाड़ी के प्रत्याशी नाना एफ. पटोले के खिलाफ उतारा है। किसन शंकर कथोरे ठाणे जिले की मुर्बाद विधानसभा सीट से विधायक हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कथोरे ने विधानसभा चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनसीपी उम्मीदवार प्रमोद विनायक हिंदूराव को 1.36 लाख मतों के अंतर से पराजित किया था।

वहीं, कांग्रेस ने भी आज अपने विधानसभा अध्यक्ष उम्मीदवार नाना पटोले के नाम का ऐलान किया था। नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से विधायक हैं और बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में आए थे। कांग्रेस में आने से पहले पटोले ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। उस चुनाव में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को मात दी थी। हालांकि कुछ मुद्दों पर पार्टी से मतभेदों के चलते उन्होंने 2017 में बीजेपी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 11 जनवरी 2018 को उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

आपको बता दें कि इस पद के लिए रविवार को मतदान होगा। इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार आज अपना बहुमत साबित करेगी। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। मुख्यमंत्री पद ढाई-ढाई साल रखने के मुद्दे पर शिवसेना ने अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी से रिश्ते तोड़ लिये थे इसके बाद उद्धव ने राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई। प्रदेश में 21 अक्टूबर को हुए चुनावों में बीजेपी 288 में से 105 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 56,54 और 44 सीटें जीती थीं।

Leave a Reply

Next Post

कल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, 25 धान खरीदी केन्द्रों में तैयारी पूरी

शेयर करेजशपुरनगर :  छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज 01 दिसम्बर से जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी। जशपुर जिले में धान खरीदी के लिए 17 समितियों के अधीन कुल 25 केन्द्र बनाए गए है। धान उपार्जन केन्द्रों में खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल