आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेति रोसैया का निधन, पीएम मोदी समेत आंध्र और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 दिसम्बर 2021 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि जन हित में किए गए उनके कार्यों और उनके योगदानों को याद किया जाएगा. रोसैया का शनिवार सुबह हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘के. रोसैया के निधन से दुखी हूं. मुख्यमंत्री के रूप में और फिर तमिलनाडु का राज्यपाल बनने के बाद हुई हम दोनों की मुलाकातें मुझे याद आ रही हैं. जन हित में किए गए कार्यों और योगदानों के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’ मालूम हो कि रोसैया 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल रहे थे.

साल 1968 में की थी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत

रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में शुरू की थी. वाईएस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह तीन सितंबर 2009 से 25 नवंबर 2010 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. रोसैया के निधन पर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल ने भी शोक व्यक्त किया है. आंध्र के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

वहीं, आंध्र के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि रोसैया के निधन से उन्हें बेहद दुख हुआ. रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘अपने लंबे राजनीतिक सफर में रोसैया ने एक विधायक, मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के रूप में बेहतरीन सेवा दी. उनका निधन दोनों तेलुगू भाषी राज्यों के लिए अपूरणीय क्षति है.’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने व्यक्त किया शोक

विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू ने रोसैया को एक अच्छा प्रशासक और आर्थिक मामलों का जानकार बताया. जनसेना पार्टी के अध्यक्ष के. पबन कल्याण ने कहा कि रोसैया एक बेदाग छवि वाले नेता थे. आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एस. शैलजानाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू, नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपाध्यक्ष विष्णुवर्धन रेड्डी तथा राज्य के अन्य गणमान्य लोगों ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया.

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने कहा कि रोसैया के निधन से वह स्तब्ध रह गए. रवि ने कहा कि रोसैया एक वरिष्ठ नेता और सांसद थे जिन्हें उनकी प्रशासनिक क्षमता के लिए जाना जाता था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल डॉ कोनिजेति रोसैया के निधन के निधन की सूचना पाकर बेहद दुख हुआ. वह बहुत अनुभवी, ज्ञानी और वरिष्ठ नेता थे. मैं उनके शोकाकुल परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

Leave a Reply

Next Post

20 मिलियन यूरो के हवाला कारोबार में 7 गिरफ्तार, यूरोपोल की नजर में माल्टा की 5 कंपनियां

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 दिसम्बर 2021 । यूरोप के संघीय देशों की सबसे बड़ी प्रवर्तन एजेंसी यूरोपोल ने एक अंतरराष्ट्रीय और हाल-फिलहाल के गुजरे कुछ साल के सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भांडाफोड़ किया है. यूरोपोल अधिकारियों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला करीब […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय