
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 28 अप्रैल 2022। ट्विटर की अरबपति एलन मस्क की दीवानगी जगजाहिर है। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने क एलान भी किया है। ट्विटर के काम करने के तरीके और उसके फीचर्स को लेकर मस्क को हमेशा से शिकायत रही है। अब जब ट्विटर एलन मस्क का हो चुका है तब उन्होंने पहली बार फीचर्स को लेकर कोई सुझाव दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि Twitter का डायरेक्ट मैसेजिंग एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए ताकि कोई आपके मैसेज पर नजर ना रखे या कोई हैक ना कर सके।
एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘ट्विटर डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में सिग्नल (Signal) एप की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए, ताकि कोई भी आपके संदेशों की जासूसी या हैक न कर सके।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप से लेकर सिग्नल और टेलीग्राम से लेकर फेसबुक मैसेंजर तक सभी एप्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड हैं। पॉलिसी के उल्लंघन पर ट्विटर के मैसेज मैनुअली तौर पर भी देखे जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड टू एंड एन्क्रिप्शन में मैसेज भेजने और प्राप्त करने के बीच में कोई उसे देख नहीं सकता यानी आपका मैसेजिंग एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है तो आपके मैसेज के बारे में किसी भी तीसरे व्यक्ति को भनक तक नहीं मिलेगी, हालांकि आपात स्थितियों में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को तोड़ा भी जाता है।