इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंगेली। कोरोना के बीच मुंगेली में 3 बन्दरों सहित दो दर्जन से ज्यादा कुत्तों के मरने की खबर आ रही है. इतनी बड़ी तादाद में जानवरों की मौत से हड़कंप मच गया है. गांव में अज्ञात वायरस की आशंका से दहशत का माहौल है. यह पूरा मामला सरगांव इलाके के मदकू गांव का बताया जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि 25 से 30 कुत्तों की मौत हुई है. इतनी बड़ी तादाद में जानवरों के मरने की खबर से पशु विभाग और वन विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं. गांव के सरपंच राजेश धृतलहरे के मुताबिक गांव में करीब दो दर्जन कुत्तों की मौत हुई है.