प्रवासी मजदूरों के पलायन का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम सरकार के काम में दखल नहीं देंगे

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली ।  लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले मजदूरों को आर्थिक मदद देने और सुरक्षित उनके घर पहुंचाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार के माम में दखल देने से इनकार करर दिया. मुख्य न्यायाधीश  बोबड़े ने कहा कि अभी के काम में दखल नहीं दे सकते. महामारी के इस दौर में सरकार को उसका काम करने देना चाहिए ।

पलायन करने वाले मजदूरों के मामले में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सरकार ने हलफनामा देकर बताया है कि मजदूरों को भोजन और जरूरी सामान दे रहे हैं. गृह मंत्री खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं.  उन्होंने कहा है कि मजदूरों के लिए आगे और कदम उठाए जाएंहगें. कोर्ट ने कहा कि महामारी के इस दौर में सरकार को उसका काम करने देना चाहिए हम सरकार के काम में अगले 10-15 दिन तक कोई दखल नहीं देना चाहते. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप सरकार के हलफनामे को देखें. कोर्ट मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करेगा. इससे पहले शनिवार सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन की वजह से हुए मजदूरों की पलायन से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि लाखों लोगों के पास लाखों विचार हैं. हम सभी के विचार नहीं सुन सकते और इसके लिए सरकार को बाध्य नहीं कर सकते. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें होटल और रिसॉर्ट्स का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए किए जाने की मांग की गई थी ।

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका में दलील दी गई थी कि शेल्टर होम में पर्याप्त स्वच्छता और सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि पीआईएल की दुकानों को बंद करना चाहिए. जिसको असल में मदद करनी होती है, वह जमीन पर काम करता है. एसी कमरों में बैठना और जनहित याचिका दाखिल करने से कोई फायदा नहीं होता. अगर अदालत प्रवासियों और मजदूरों पर विस्तृत रिपोर्ट चाहती है तो हम दायर करेंगे. तुषार मेहता ने कहा कि मजदूरों के पलायन के मसले पर अदालतों से विशेष निर्देशों की कोई आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकारें पहले से ही आवश्यकतानुसार भवन, स्कूल, होटल आदि में व्यवस्था कर रही हैं. अगर जरूरत हुई तो हम और भी प्रबंध करेंगे ।

Leave a Reply

Next Post

कोरोना महामारी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों का योगी सरकार कराएगी 50 लाख का बीमा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों का सरकार बीमा कराएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पुलिसकर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाए। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। शासन की ओर से इस संबंध में जानकारी […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल