भारत के लोकतंत्र और संस्थाओं की सफलता से आहत कुछ लोग इस पर हमला कर रहे हैं: मोदी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 19 मार्च 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है और इसलिए वे इस पर हमला कर रहे हैं। देश में लोकतंत्र की हालत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उनपर तीखे हमले की बीच प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी आई है। मोदी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में कहा कि भारत ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र परिणाम दे सकता है और उन विभिन्न विपक्षी दलों पर तंज कसा जो कथित भ्रष्टाचार के मामलों में अपने नेताओं के खिलाफ अलग अलग जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर एक साथ आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले सुर्खियां बटोरते थे जबकि अब भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई से डरे भ्रष्टाचारियों के एक साथ आने की खबर बनती है। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न संस्थाओं की मजबूती की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके कारण चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ी है, कोविड-19 के दौरान कई चुनावों का सफल आयोजन किया गया, वैश्विक संकट के बीच मजबूत अर्थव्यवस्था और बैंकिंग प्रणाली है और कोविड रोधी टीकों की 220 करोड़ खुराकें दी गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आज जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वह हमारे लोकतंत्र की ताकत, हमारी संस्थाओं की ताकत के कारण ही कर रहा है।” मोदी ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि यह सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है और इसलिए वे हमारे लोकतंत्र और संस्थानों पर हमला कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब देश भरोसे और संकल्प से भरा है और दुनिया के बुद्धिजीवी भारत को लेकर आशावादी हैं, तो निराशावाद की बातें, देश को खराब परिप्रेक्ष्य में दिखाने और देश के मनोबल को ठेस पहुंचाने की बातें भी होती हैं।

मोदी ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, ‘‘जब कोई शुभ कार्य हो रहा होता है, तो काला टीका लगाने की परंपरा है। इसलिए जब इतने सारे शुभ कार्य हो रहे हैं, तो कुछ लोगों ने यह काला टीका लगाने की जिम्मेदारी ले ली है।” उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब ब्रिटेन यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर हंगामा मचा हुआ है और भाजपा उनपर विदेश में भारत को बदनाम करने और विदेशी दखल का अनुरोध करने का आरोप लगा रही है।

सत्तारूढ़ दल ने अरबपति ‘फाइनेंसर’ जॉर्ज सोरोस की ओर से हाल में मोदी सरकार के बारे में की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ विदेशी शक्तियां भारत को अस्थिर करना चाहती हैं। मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस तरह के हमलों के बावजूद देश अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब भारत की भूमिका वैश्विक होती जा रही है तो भारतीय मीडिया को भी वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

विकास की पहली शर्त होती है कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना: राजनाथ सिंह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 19 मार्च 2023। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना और प्रदेश की कानून-व्यवस्था कैसी है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। शनिवार […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद