भारत के लोकतंत्र और संस्थाओं की सफलता से आहत कुछ लोग इस पर हमला कर रहे हैं: मोदी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 19 मार्च 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है और इसलिए वे इस पर हमला कर रहे हैं। देश में लोकतंत्र की हालत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उनपर तीखे हमले की बीच प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी आई है। मोदी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में कहा कि भारत ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र परिणाम दे सकता है और उन विभिन्न विपक्षी दलों पर तंज कसा जो कथित भ्रष्टाचार के मामलों में अपने नेताओं के खिलाफ अलग अलग जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर एक साथ आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले सुर्खियां बटोरते थे जबकि अब भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई से डरे भ्रष्टाचारियों के एक साथ आने की खबर बनती है। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न संस्थाओं की मजबूती की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके कारण चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ी है, कोविड-19 के दौरान कई चुनावों का सफल आयोजन किया गया, वैश्विक संकट के बीच मजबूत अर्थव्यवस्था और बैंकिंग प्रणाली है और कोविड रोधी टीकों की 220 करोड़ खुराकें दी गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आज जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वह हमारे लोकतंत्र की ताकत, हमारी संस्थाओं की ताकत के कारण ही कर रहा है।” मोदी ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि यह सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है और इसलिए वे हमारे लोकतंत्र और संस्थानों पर हमला कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब देश भरोसे और संकल्प से भरा है और दुनिया के बुद्धिजीवी भारत को लेकर आशावादी हैं, तो निराशावाद की बातें, देश को खराब परिप्रेक्ष्य में दिखाने और देश के मनोबल को ठेस पहुंचाने की बातें भी होती हैं।

मोदी ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, ‘‘जब कोई शुभ कार्य हो रहा होता है, तो काला टीका लगाने की परंपरा है। इसलिए जब इतने सारे शुभ कार्य हो रहे हैं, तो कुछ लोगों ने यह काला टीका लगाने की जिम्मेदारी ले ली है।” उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब ब्रिटेन यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर हंगामा मचा हुआ है और भाजपा उनपर विदेश में भारत को बदनाम करने और विदेशी दखल का अनुरोध करने का आरोप लगा रही है।

सत्तारूढ़ दल ने अरबपति ‘फाइनेंसर’ जॉर्ज सोरोस की ओर से हाल में मोदी सरकार के बारे में की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ विदेशी शक्तियां भारत को अस्थिर करना चाहती हैं। मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस तरह के हमलों के बावजूद देश अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब भारत की भूमिका वैश्विक होती जा रही है तो भारतीय मीडिया को भी वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

विकास की पहली शर्त होती है कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना: राजनाथ सिंह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 19 मार्च 2023। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि विकास की पहली शर्त होती है कानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना और प्रदेश की कानून-व्यवस्था कैसी है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। शनिवार […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय