आईपीएल 2023: ‘शुभमन ने एमआई को पहले प्लेऑफ में पहुंचाया, फिर बाहर किया’, गुजरात टाइटंस से हार के बाद ट्रोल हुई मुंबई इंडियंस

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 27 मई 2023। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में गुजरात का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुंबई की हार के बाद इस टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं। शुभमन, सारा और सचिन तेंदुलकर से भी जुड़े मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, मुंबई की टीम प्लेऑफ में गुजरात के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से पहुंची थी। लीग राउंड के आखिरी मैच में गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था, तभी जाकर मुंबई इंडियंस अंतिम-चार में जगह बनाने में कामयाब रही थी। अगर बैंगलोर की टीम वह मैच जीत जाती तो मुंबई बाहर हो जाती। बैंगलोर के खिलाफ मैच में भी शुभमन ने शतक जड़ा था और विराट कोहली के शतक को बेकार कर दिया था। अब फैंस ने मुंबई को ट्रोल करते हुए कहा कि पहले उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाया फिर बाहर निकाल दिया। 

मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे सीजन में कमाल कर दिखाया है। गत चैंपियन गुजरात ने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। हार्दिक की टीम ने पिछली बार राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार फाइनल में उसके सामने चार बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स होगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 138 रन की साझेदारी निभाई। शुभमन 60 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन 31 गेंदों में 43 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 28 रन और राशिद खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा आठ रन, नेहल वढेरा चार रन, कैमरन ग्रीन 30 रन, विष्णु विनोद पांच रन, टिम डेविड दो रन, क्रिस जॉर्डन दो रन, पीयूष चावला खाता खोले बिना और कुमार कार्तिकेय छह रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन और तिलक वर्मा 14 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने पांच विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले। जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला। 

Leave a Reply

Next Post

फिल्म ‘सेल्फी’ के मजदूरों को अब तक नहीं मिला वेतन, यूनियन ने दिया बायकॉट का अल्टीमेटम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 27 मई 2023। निर्माता करण जौहर की बतौर निर्देशक अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से उनकी फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी कंपनी की बनाई फिल्म ‘सेल्फी’ में काम […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा