रानिल विक्रमसिंघे बोले- यूएस डॉलर के बराबर हो भारतीय रुपये का इस्तेमाल, अब नई दिल्ली की बारी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोलंबो 15 जुलाई 2023। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि उनका देश चाहता है कि भारतीय रुपये का इस्तेमाल अमेरिकी डॉलर के बराबर हो। नकदी संकट से जूझ रहे देश के प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिन बाद उनके दिल्ली दौरे की संभावना है। 

‘अब हिंद महासागर क्षेत्र के साथ भारत की बारी’
द्वीप राष्ट्र के वित्त मंत्री विक्रमसिंघे ने इस सप्ताह यहां इंडियन सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। विक्रमसिंघे ने कहा, ‘जिस तरह जापान, कोरिया और चीन जैसे देशों सहित पूर्वी एशिया में 75 साल पहले उल्लेखनीय विकास हुआ था, उसी तरह अब हिंद महासागर क्षेत्र के साथ भारत की बारी है।’

अगले सप्ताह नई दिल्ली की यात्रा करने की संभावना
विक्रमसिंघे के अगले सप्ताह नई दिल्ली की यात्रा करने की उम्मीद है, जो द्वीप राष्ट्र में अभूतपूर्व आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक साल पहले राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला दौरा है। उनकी टिप्पणी फोरम के अध्यक्ष टीएस प्रकाश के जवाब में थी, जिन्होंने अपने संबोधन में श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ाने का आह्वान किया था।

‘साझा मुद्रा से हमें कोई दिक्कत नहीं’
उन्होंने कहा, ‘अगर भारत (भारतीय रुपया) एक साझा मुद्रा बना जाता है तो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें यह पता लगाना होगा कि इसे कैसे किया जाए। हमें बाहरी दुनिया के लिए और अधिक खुला होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया विकसित हो रही है और भारत तेजी से विकास के दौर से गुजर रहा है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में।’

‘श्रीलंका को भारत के साथ अपनी निकटता से लाभ’
‘द डेली मिरर’ अखबार ने उनके हवाले से कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका को भारत के साथ अपनी निकटता से लाभ होता है, साथ ही समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और 2,500 वर्षों के लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक संबंधों से भी लाभ होता है। विक्रमसिंघे ने द्वीपीय देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला है और कहा है कि अर्थव्यवस्था सुस्ती के बावजूद उबर रही है।

Leave a Reply

Next Post

'पीएम मोदी नब्ज पकड़कर उसे नीतियों में बदल देते हैं': बैंकॉक में बोले जयशंकर- जीवनकाल में ऐसा एक ही शख्स होता है

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 16 जुलाई 2023। विदेश मंत्री जयशंकर ने बैंकॉक में भारतीय समुदाय के लोगों से बात की। उन्होंने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की तो वहीं अपने राजनयिक से राजनेता बनने के सफर के बारे में बताया। उन्होंने भारतीय पीएम की तारीफ […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले