‘आप को सत्ता से हटाकर दिल्ली की जनता बहुत खुश होगी’, गौरव भाटिया बोले- केजरीवाल हार रहे हैं चुनाव

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 31 दिसंबर 2024। राजधानी दिल्ली में भाजपा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और उन पर ‘सस्ती और गंदी’ राजनीति करने का आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ने उस पोस्ट को नहीं हटाया है, जिसमें कुछ बच्चों को केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाया गया है, जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बच्चों का ऐसा चित्रण किशोर अधिनियम और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने आगे कहा कि केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी बच्चों को भी नहीं बख्श रहे हैं। वे बच्चों की गरिमा का हनन कर रहे हैं। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि वे दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने पूछा कि केजरीवाल अपनी  सस्ती और गंदी राजनीति के लिए युवा दिमागों के साथ क्यों खेल रहे हैं। 

गौरव भाटिया ने आगे कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चों को नष्ट करने वाले और बच्चों से नफरत करने वाले को सत्ता से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने आप सरकार पर स्कूल के शौचालयों को बच्चों के लिए कक्षाओं में बदलने और कक्षा 10 और कक्षा 12 में उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 में छात्रों को जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग आगामी चुनावों में आप को सबक सिखाकर हैप्पीनेस उत्सव मनाएंगे। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने 500 से अधिक नए स्कूल खोलने का वादा करने के बावजूद कोई नया स्कूल नहीं खोला और शिक्षकों के लगभग 80 प्रतिशत पद खाली होने के पीछे भी यही सरकार है। 

‘आप का एक और झूठा वादा’
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने केजरीवाल द्वारा मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा को आप का एक और झूठा वादा करार दिया और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जानते हैं कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले तक उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के बाहर शराब की दुकानें खोल रही थी। गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इमामों को भी इतनी ही राशि देने का वादा किया था, लेकिन 17 महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया है। बीजेपी नेता भाटिया ने कहा कि   भारत में उनसे बड़ा धोखेबाज कोई नहीं हुआ। 

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा
दरअसल सोमवर को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि देश में पहली बार हम उनकी सहायता के लिए योजना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां पुजारियों-ग्रंथियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। आप कार्यकर्ता और नेता शहर भर के अन्य मंदिरों और गुरुद्वारों में भी पंजीकरण की शुरुआत करेंगे।
योजना के एलान के बाद पूर्व सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि भाजपा से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने हमारी महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने का प्रयास किया, कम से कम पुजारियों और ग्रंथियों के लिए शुरू की जा रही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे। ऐसा करने से भाजपा को बहुत बड़ा पाप लगेगा। पुजारी और ग्रंथी हमारे और भगवान के बीच में एक ब्रिज का काम करते हैं। यह योजना समाज के प्रति उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उनके प्रयासों के प्रति श्रद्धांजलि है।

संदीप दीक्षित का आम आदमी पार्टी पर हमला 
दिल्ली में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से उन पर निजी हमले किए गए हैं। संदीप दीक्षित ने कहा कि मेरी माताजी पर हमले किए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने कई झूठे आरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Next Post

नये साल से पहले रायपुर में डबल मर्डर; बजरंग दल के खंड संयोजक समेत दो की हत्या, 6 आरोपी अरेस्ट

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 31 दिसंबर 2024। नये साल से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर डबल मर्डर से दहल उठी है। मर्डर की इस वारदात से पूरा शहर हिल गया है। चंगोराभाठा में दो युवकों पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर […]

You May Like

'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा....|....सरकार का एयरलाइंस को निर्देश, कहा- किराया नहीं बढ़ाएं; टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ....|....हमले पर बड़ा खुलासा…एक से सात अप्रैल तक आतंकियों ने की थी रेकी, फिर 26 पर्यटकों को मार डाला....|....कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे