नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने भव्य नवीन विधायक कार्यालय भवन का किया उद्घाटन

indiareporterlive
शेयर करे

स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का होगा निराकरण

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 01 जुलाई 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने मंगलवार को आरंग में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित भव्य नवीन विधायक कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस नवीन विधायक भवन कार्यालय बन जाने से अब स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण और शासन की योजनाओं का क्षेत्र में बेहतर क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग के लिए समय-समय पर आरंग स्थित कार्यालय में लोगों से भेट मुलाकात करते रहे हैं। नवीन विधायक कार्यालय भवन में आम नागरिकों की समस्याओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, ताकि कार्यालय आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आवेदक की छोटी-मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। इस मौके पर मंत्री डॉ. डहरिया की धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया विशेष रूप से माजूद थीं।

आरंग स्थित नवीन विधायक कार्यालय भवन के प्रथम और भू-तल में बड़ा हॉल, दो कमरे तथा आम नागरिकों के लिए बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस भव्य भवन के बनने से क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर चन्द्राकर, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, परिषद के उपाध्यक्ष नरसिंग साहू, वरिष्ठ समाजसेवी कोमल साहू, अलख चतुर्वेदानी, श्रीमती गौरी बाई देवांगन, अब्दुल कादिर, रेखराम पात्रे सहित सर्वश्री मंगलमूर्ति अग्रवाल, घनश्याम सोनवानी, मनीष चन्द्राकर, ललित चन्द्राकार, दीपक चन्द्राकार, कादिर गौरी, श्री कोशले, मन्नुलाल साहू, अनिल गुप्ता, हरिराम बंजारे, पोषन साहू तथा जनप्रतिनिधि पार्षदगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार -धनंजय सिंह ठाकुर

शेयर करेस्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने जो कहा वह जनता से किए वादा के प्रति प्रतिबद्धता और वचनबद्धता को दर्शाता है भाजपा तो चुनाव में किए वादों को चुनावी जुमला बताकर जनता से धोखा बाजी कर रही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की ओर उंगली उठाने से पहले डॉ रमन […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय