स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का होगा निराकरण
इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर, 01 जुलाई 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने मंगलवार को आरंग में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित भव्य नवीन विधायक कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस नवीन विधायक भवन कार्यालय बन जाने से अब स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण और शासन की योजनाओं का क्षेत्र में बेहतर क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग के लिए समय-समय पर आरंग स्थित कार्यालय में लोगों से भेट मुलाकात करते रहे हैं। नवीन विधायक कार्यालय भवन में आम नागरिकों की समस्याओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, ताकि कार्यालय आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आवेदक की छोटी-मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। इस मौके पर मंत्री डॉ. डहरिया की धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया विशेष रूप से माजूद थीं।
आरंग स्थित नवीन विधायक कार्यालय भवन के प्रथम और भू-तल में बड़ा हॉल, दो कमरे तथा आम नागरिकों के लिए बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस भव्य भवन के बनने से क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर चन्द्राकर, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, परिषद के उपाध्यक्ष नरसिंग साहू, वरिष्ठ समाजसेवी कोमल साहू, अलख चतुर्वेदानी, श्रीमती गौरी बाई देवांगन, अब्दुल कादिर, रेखराम पात्रे सहित सर्वश्री मंगलमूर्ति अग्रवाल, घनश्याम सोनवानी, मनीष चन्द्राकर, ललित चन्द्राकार, दीपक चन्द्राकार, कादिर गौरी, श्री कोशले, मन्नुलाल साहू, अनिल गुप्ता, हरिराम बंजारे, पोषन साहू तथा जनप्रतिनिधि पार्षदगण उपस्थित थे।