भोपाल, मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ (सु) विधानसभा सीट पर अगले महीने 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाला है. प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आने वाली कांग्रेस (Congress) पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा (BJP) के लिए यह उपचुनाव कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा दोनों दलों के स्टार प्रचारकों की जारी सूची से लगाया जा सकता है. कांग्रेस और भाजपा, दोनों ने ही झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की तरफ से जहां पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी , राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रदेश के सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को इस सूची में शामिल किया गया है. वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस के जवाब में पार्टी के दिग्गज नेताओं की फौज उतारने का प्लान बनाया है. भाजपा की ओर से झाबुआ में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस की लिस्ट में कई गुजराती नेता मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के अनुसार, झाबुआ (सु) विधानसभा सीट की सीमा मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य गुजरात से छूती है. लिहाजा, दोनों दलों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गुजरात के नेताओं का भी नाम शामिल है. कांग्रेस इस उपचुनाव में जीत दर्ज कर प्रदेश की विधानसभा में अपना संख्याबल ठीक करना चाहती है, लिहाजा पार्टी ने स्टार प्रचारकों में गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेशभाई धनानी का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा झाबुआ के स्थानीय नेता जेवियर मेड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में यहां से पांच बार सांसद रह चुके कांतिलाल भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा की तरफ से भानू भूरिया चुनाव मैदान में कांग्रेस को टक्कर देंगे.