कोरोना काल में पढ़ई तुहंर दुवार से छात्रों को मिली सुचारू पढ़ाई की सुविधा : संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 11 नवम्बर 2020। संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी ने राजनांदगांव जिले के ग्राम कोडेवड़ा में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पढ़ई तुहंर दुवार योजना से बच्चों को पढ़ाई से जोड़ा गया है। यह प्रशंसनीय और सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस कोरोना काल में भी बच्चो को सुरक्षित पढ़ाई से जोड़ने के उद्देश्य से पढ़ई तुंहर दुआर योजना चलाया जा रहा है। पढ़ई तुंहर दुआर योजना को और लाभदायक बनाने के उद्देश्य से मोहला विकासखंड में सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई रोचक और डिजिटल तरीके से हो सके। इसी कड़ी में उरवाही संकुल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुंजामटोला के प्राथमिक शाला कोडेवड़ा में भी ग्रामीणों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शाला में स्मार्ट टीवी लगा कर स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई। इंदरशाह मंडावी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।    

ग्राम कोडेवड़ा के मोहल्ला क्लास में शिक्षकों का सहयोग और नियमित क्लास लेने वाले शिक्षा सारथी अर्जुन कुमार, ललिता उसेंडी, कुमारी काजल मांझी, कुमारी शारदा आर्य को भी मुख्य अतिथि इन्द्रशाह मंडावी ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि मोहला ब्लॉक के कुल 260 शालाओं में स्मार्ट टीवी लग चुका है और बहुत जल्द शत प्रतिशत शालाओं में भी स्मार्ट टीवी लग जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में  समाजसेवी संजय जैन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गामिता लोनहारे, सरपंच राजेन्द्र कौरे, उपसरपंच चिम्मन मंडावी, मीना मांझी, उरवाही सरपंच, अजय राजपूत, राजेन्द्र देवांगन, खोमलाल वर्मा, मलेश मालेकर, शेख अफजल, किशनलाल यदु, सुरजीत सिंह ठाकुर, सदानंद शेंडे, ऐश्वर्य साहू, सुनील शर्मा, निज सचिव पीएस तरार, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सराधू राम उसेंडी, ग्राम पटेल जवाहर लाल बोगा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए स्कूल को 7100 रूपए  दान भी किये। वहीं दूसरी ओर शिक्षकगण राजकुमार यादव, शेख अफजल, लोकेश सिंह, सुनील शर्मा ने एक-एक हजार रूपए का सहयोग दिया है। शेष सहयोग संस्था के अन्य शिक्षकों ने किया है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 23 नई तहसीलों का किया शुभारंभ

शेयर करेनई तहसीलों के बनने से आम जनता को होगी राजस्व के काम-काज में सहूलियत: भूपेश बघेल शुभारंभ समारोह में 27 तहसील भवनों और एक-एक वाहन के लिए दी मंजूरी 27 तहसीलों के कार्यालय भवन के लिए कुल 19.20 करोड़ रूपए और एक-एक वाहन के लिए कुल 1.75 करोड़ रूपए […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई