मंदसौर और झाबुआ के अधिकारियों से बोले शिवराज, पानी बचाओ नहीं तो बड़े संकट का सामना करना होगा

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 24 मई 2022। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुबह 6:30 बजे कलेक्टरों के साथ मीटिंग जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को उन्होंने झाबुआ और मंदसौर के अधिकारियों से चर्चा की। यह जाना कि राज्य और केंद्र सरकारों की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीन पर कैसे हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान जलसंकट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि पानी नहीं बचाया तो बड़े जलसंकट का सामना करना होगा। मुख्यमंत्री ने ढाई घंटे चली बैठक में सबसे पहले मंदसौर जिले की समीक्षा की। पेयजल की स्थिति को लेकर पूछे सवाल पर कलेक्टर ने बताया कि पेयजल की स्थिति संतोषजनक है। कहीं संकट नहीं है। नए बोर प्रतिबंधित है। कुछ एक स्थानों पर मांग के अनुसार परिवहन किया जा रहा है। नल-जल योजना के तहत 192 प्रोजेक्ट काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां नल-जल योजनाएं बेहतर नहीं चल रही उनका रिव्यू कराएंगे। मुख्यमंत्री ने सीतामऊ नलजल योजना के संबंध में शिकायत आने पर कंपनी को पेमेंट न करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जलाभिषेक अभियान में जनसहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें जनता को एकजुट करना चाहिए। पानी को बचाए नहीं तो भविष्य में बड़ा जलसंकट का सामना करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना में अपात्रों को न जोड़ें। अगर जोड़े गए हैं तो उन पर कार्रवाई करें। सीएम ने कहा कि अफीम और डोडाचूरा के कारण अंतरराष्ट्रीय तस्कर सक्रिय रहते हैं। मेरे निर्देश है कि सख्ती से कुचल दो। सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं होती है। उन्हें आपसी सामंजस्य से पहले ही निपटाएं। लव जिहाद, धर्मांतरण, पशु तस्करी के मामलो को गंभीरता से लें। गुंड बदमाश, माफिया पर कार्रवाई जारी रहे।

मंदसौर में सेक्स रेश्यो में सुधार का उत्सव मनाएं
मंदसौर जिले का सेक्स रेश्यो 1000 लड़कों पर 1021 लड़कियों का हो गया है। इसे एक उत्सव के रूप में मनाएं। मैं भी आऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कहने में संकोच नहीं कि भाजपा की सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। इस वजह से हितग्राहियों का परिवार बनाए। उन्हें बताए कि यह सरकार की योजना है।

समाज को तोड़ने वालों को हमें रोकना है
झाबुआ जिले के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समाज तोड़ने की गतिविधियों को निर्मूल करें। बच्चों को अपने साथ जोड़ें, क्योंकि उन्हें भ्रमित किया जाता है। हम समाज का वो तबका है, जो सोचता है और जिसके पास अधिकार होते हैं। झाबुआ में कई तरह के ऐसे  संगठन हैं जो समाज को तोड़ रहे हैं। उन्हें हमें रोकना है।

Leave a Reply

Next Post

स्कॉर्पियो और कैंटर की टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो मासूम समेत पांच की मौत, 6 घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बुलंदशहर 24 मई 2022। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के पांच श्रद्धुलाओं की मौत हो गई है, जबकि छह घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गाड़ी के […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई