दुनिया में कोरोना का खतरा बरकरार, संक्रमित 21 लाख पार, 5 लाख ठीक होकर घर लौटे

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली । दुनिया में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंचने के साथ ही यूरोप महाद्वीप में इस महामारी से मरने वालों की संख्या ने 90 हजार को छू लिया है। वैश्विक स्तर पर इस महामारी से मरने वाले 1,43,308 लोगों में से 65 फीसदी अकेले यूरोप के हैं। इस महाद्वीप में 90,180 लोगों की मौत हो चुकी थी। दुनिया भर में 21,45,512 पीड़ितों में से 10,47,279 लोग यूरोपीय देशों के ही हैं। हालांकि इस बीच अच्छी खबर है कि वैश्विक स्तर पर 5,43,280 लोग ठीक होकर घर लौट चुुके हैं। बाकी का इलाज जारी है, जिनमें 57,267 की हालत गंभीर है। स्पेन में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से 551 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 19,130 हो गई है। हालांकि 5 सप्ताह से लागू लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा है और मृत्यु दर पहले के मुकाबले धीमी हुई है। कुल 1,82,816 संक्रमितों की संख्या के साथ ही स्पेन वैश्विक स्तर पर दूसरे नंबर पर है। स्पेन में सबसे सख्त लॉकडाउन लागू है।

अमेरिका : एक दिन में 2600 की मौत  

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का जानलेवा कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2600 के करीब मौत दर्ज की गई, जो एक दिन में किसी भी देश में इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की अधिकतम संख्या है। इसी के साथ अमेरिका में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 34 हजार के करीब पहुंच गई है। अमेरिका में इस महामारी के चलते 33,490 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 6,67,572 पर पहुंच गई है। संक्रमण के 30,206 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि रिकॉर्ड संख्या में मौत के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में संक्रमण के प्रभाव में कमी आने की उम्मीद जताई है।

15 मई तक न्यूयाॅर्क में लॉकडाउन बढ़ाया

न्यूयॉर्क में 15 मई तक न्यूयाॅर्क में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने नागरिकों के लिए 17 अप्रैल से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि कुओमो ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और महामारी का ग्राफ कम हो रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क राज्य ही है, जिसे दुनिया में महामारी का केंद्र है और यहां 16,251 की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में हैं ज्यादातर देश

संक्रमण की वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते रामबाण हथियार साबित हो रहे ‘लॉकडाउन’ का नजारा अभी कुछ और सप्ताह तक दुनिया भर के देशों में देखने को मिल सकता है। ज्यादातर देश इस जानलेवा महामारी के फैलाव की चेन तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को बरकरार रखने के पक्ष में हैं। ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉनसन की जगह कार्यवाहक जिम्मेदारी संभाल रहे विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने कठोर सोशल डिस्टेंसिंग मानकों को 3 सप्ताह तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

जापान में 6 मई तक आपातकाल

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पूरे देश में छह मई तक के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। उन्होंने देश में अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुछ उपायों को भी लागू किया। यह एलान देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए किया है। आशंका है कि देश में संक्रमण के चलते 4 लाख लोगों की जान जा सकती है। यहां अब तक 8,626 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और 178 लोगों की मौत हो चुकी है। टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य प्रांतों में पहले ही आपातकाल घोषित किया जा चुका है। हालांकि, यह लॉकडाउन से अलग है क्योंकि कारोबार को बंद करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Next Post

केजरीवाल की अपीलः हमें बताएं कौन भूखा है, हम पहुंचाएंगे खाना, आवास का भी दावा

शेयर करेस्वामीनाथ जायसवाल नई दिल्ली 17 अप्रैल 2020। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील की है कि वह बताएं कि कहां कौन भूखा है। दिल्ली सरकार उस तक खाना पहुंचाएगी। इतना ही नहीं, जरूरतमंदों को आवास भी मुहैया कराया जाएगा। केजरीवाल की अपील कश्मीरी गेट में यमुना नदी के […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय