इंडिया रिपोर्टर लाइव
ताहिर अली
रतनपुर– वन परिक्षेत्र में पौधारोपण की आड में वन विभाग द्वारा की गई बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही हैं l जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व ने शिकायत की हैं कि वन विभाग के द्वारा मात्र 40% ही पौधे लगाए गए हैं और पौधा रोपण के लिए आई राशि भी खर्च हो गई है वन विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण करने के बजाय पौधों को नाला और झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया है l कन्हैया गंधर्व ने इसकी लिखित शिकायत वन मंत्री से करने की बात कही हैं l
बिलासपुर वनमंडल के रतनपुर परीक्षेत्र के अंतर्गत सोढा बीट के कक्ष क्रमांक 2551 में वन विभाग के द्वारा 45 हे. में 49 हजार 9 सौ 95 पौधो का मिश्रित पौधरोपण का कार्य कराया जाना था l लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण कराने के बजाय पॉलिथीन में लगे पौधों को नाला और झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया l तो वहीं 10 हेक्टेयर में गड्ढा भी खुदाई नहीं किया गया है और ना ही पौधारोपण किया गया हैl कोंनचरा पहंदा के जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व से सोढा के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की थी शिकायत में रेंजर और डिप्टी रेंजर,बीट गार्ड के द्वारा पौधेरोपण के नाम से लाखों रुपए की गड़बड़ी की बात कही गई है सोढा में 49 हजार 9 सौ 95 पौधे लगाने थे लेकिन वहां मात्र 40% ही पौधे लगाकर खानापूर्ति कर दिया गया और बाकी के पौधों को नाला और झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया है , जनपद सदस्य गंधर्व ने बताया कि मैंने मौके पर जाकर जांच किया तो लगभग 40 % ही पौधा रोपण हुआ हैं बाकी लगभग 20 हजार से भी ज्यादा पौधों को बिना देखरेख के फेक दिया गया हैं जिसमे से 50 % पौध जीवित हैं, इससे वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लाखों रूपये का घोटाला किया गया हैं l वन विभाग के द्वारा 100 % भले ही पौधरोपण ना किये हो लेकिन वन विभाग के रिकॉर्ड में 100 % पौधारोपण हुआ है l गंधर्व ने कहा कि मैंने कई बार रेंजर से फ़ोन पर बात करने के लिए फ़ोन किया लेकिन उन्होंने मेरा फ़ोन नही उठाया l
10 साल से वन विभाग की जमीन पर कब्जा—— सोढा बीट के जंगलों में पिछले 10 सालों से बेजा कब्जा का सिलसिला चल रहा है और वन विभाग नींद में सोई हुई है l ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया हैं कि सोढा के जंगल मे शमशान घाट की जमीन हैं जिसे वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पैसे लेकर रहने और खेती करने के लिए दे दिया गया हैं।
पौधारोपण के बाद देखरेख करना भूले—– वन विभाग के अफसरों के द्वारा पौधरोपण का कार्य कराया गया था पौधों की देखरेख नही होने के कारण लगे 40% पौधा आज सूखकर कचरे में तब्दील हो रहा है वहां रोपे गये अधिकांश पौधों सूख गए हैं जो पौधे बचें है यदि समय रहते देखरेख नहीं किया जाता हैं तो वह भी पौधा सूख जाएगा पौधे की देखरेख करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा दो बार बीडिंग का पैसा निकाला गया है दो बार बीडिंग करने के बाद भी पौधे मर रहे हैं तो वन विभाग के ऊपर यह प्रश्न का सवाल लाजमी हैं ?
जनपद सदस्य के जांच के बाद वन विभाग के आधिकारी पौधों को लगा रहे ठिकाने—–जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व के सोढा बीट में शिकायत मिलने के बाद पौधारोपण का जांच करके चले जाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने फेंके गये पौधों को सोढा के जंगल से बाहर ठिकाना लगाना शुरू कर दिए हैं, और पौधा रोपण की आड़ में हुई घोटाले में पर्दा डालना में जुट गई हैं l
”कन्हैया गंधर्व जनपद सदस्य—रतनपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत सोढा बीट में पौधरोपण की आड़ में बड़ा घोटाला हुआ हैं, यहां मात्रा30 -40 % ही पौधा लगाया गया हैं बाकी पौधों को फेक दिया गया हैं। और रिकार्ड में 100% पौधरोपण हो गया हैं । मैं इसकी लिखित शिकायत वन मंत्री से करूंगा ।”