इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 13 जुलाई 2024। भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कर जिताने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से खास अपील की है। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। 71 वर्षीय गायकवाड़ का लंदन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और कपिल ने बोर्ड से उनकी मदद करने की अपील की है।
कपिल ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम के उनके पूर्व साथी मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद गायकवाड़ के इलाज के लिए फंड जुटाने को लेकर अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। कपिल ने कहा कि उन्हें भरोसा है बीसीसीआई इस मामले को देखेगा और भारतीय टीम के कोच रह चुके गायकवाड़ को वित्तीय मदद देगा।
‘मैं काफी दर्द में हूं’
कपिल ने कहा, यह काफी निराशाजनक है। मैं दर्द में हूं क्योंकि मैं गायकवाड़ के साथ काफी खेला हूं और उन्हें इस स्थिति में नहीं देख सकता। किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुझे पता है कि बोर्ड उन्हें देखेगा। हम किसी को बाध्य नहीं कर रहे। गायकवाड़ के लिए कोई भी मदद दिल से आनी चाहिए। खेलने के दौरान उन्हें कई बार तेज गेंदबाजों की गेंद पर चोटिल भी होना पड़ा था। अब समय है कि हम उनके साथ खड़े रहें। मुझे यकीन है कि हमारे क्रिकेट प्रशंसक उन्हें विफल नहीं होने देंगे। उन्हें गायकवाड़ की रिकवरी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
कपिल ने ट्रस्ट बनाने की वकालत की
कपिल ने कहा कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर वह अपनी पेंशन भी दान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हमारे पास कोई सिस्टम नहीं है। यह देखकर अच्छा लगता है कि मौजूदा समय के खिलाड़ियों के पास पैसा है। अब सहायक स्टाफ को भी अच्छा वेतन मिलता है। हमारे समय में बोर्ड के पास इतना पैसा नहीं था। बीते जमाने के सीनियर खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए, लेकिन वे अपना सहयोग कहां भेजेंगे? अगर कोई ट्रस्ट बनता है तो वे वहां पैसा भेज सकते हैं, लेकिन हमारे पास ऐसा कोई सिस्टम ही नहीं है। ऐसा ट्रस्ट होना चाहिए और मुझे लगता है कि बीसीसीआई को ऐसा करना चाहिए। वे पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को देखते हैं। अगर परिवार हमें अनुमति दे तो हम अपनी पेंशन दान करके योगदान देने के लिए तैयार हैं।
गायकवाड़ ने भारत के लिए खेले 40 टेस्ट और 15 वनडे
गायकवाड़ का टेस्ट करियर 1975 से 1987 तक चला और उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले। गायकवाड़ इसके बाद 1997 से 1999 और फिर 2000 में भारतीय टीम के कोच बने। गायकवाड़ उस वक्त भारतीय टीम के कोच थे जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। गायकवाड़ के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ड्रॉ खेली थी।