महंगे हवाई किराए को लेकर केंद्र पर बरसे राघव चड्ढा, बोले- हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक का वादा भूली सरकार

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 दिसंबर 2024। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान हवाई यात्रा से जुड़ी समस्याओं को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उड़ान स्कीम में सस्ते हवाई टिकट देने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह से भूल गई है। राघव चड्ढा ने कहा, “वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर कराएंगे, लेकिन अब स्थिति यह है कि बाटा कंपनी का जूता पहनने वाला भी हवाई टिकट नहीं खरीद पा रहा है।”

सस्ती हवाई यात्रा का वादा नहीं हुआ पूरा
राघव चड्ढा ने बढ़ते हवाई किरायों का जिक्र किया और इस पर सरकार से ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा के नाम पर आम जनता की जेब कट रही है, और इस पर सरकार को रेग्यूलेशन लागू करना चाहिए। सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ रूट्स पर यात्रियों से बहुत ज्यादा किराया लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मालदीव की फ्लाइट सस्ती है, लेकिन लक्षद्वीप की फ्लाइट बहुत महंगी है।” राघव चड्ढा ने सरकार से आग्रह किया कि हवाई यात्रा को लक्ज़री के बजाय आम लोगों के लिए सुलभ बनाया जाए।

एयरपोर्ट पर भी बढ़ी महंगाई
राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीज़ों की महंगाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक कप चाय पर 200-250 रुपए खर्च हो रहे हैं, जबकि पानी की एक बोतल जो बाहर 20 रुपए में मिलती है, एयरपोर्ट पर 100 रुपए में बिकती है। उन्होंने इसे “जहरीली महंगाई” करार दिया।

लंबी लाइनें और लेट फ्लाइट्स की समस्या
राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी लाइनों की समस्या को भी उठाया। उन्होंने कहा कि महंगी टिकट के बावजूद यात्रा में कोई गारंटी नहीं है। कई बार यात्रियों का सामान टूट जाता है या खराब हो जाता है, लेकिन इसके लिए एयरलाइंस से कोई जिम्मेदारी नहीं ली जाती। इसके अलावा, छोटे शहरों में फ्लाइट्स कई बार 3 से 4 घंटे लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है।

एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की कमी
राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि कई लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के आसपास एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी नहीं है, जिससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से इन सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की और कहा कि यह समय की जरूरत है कि हवाई यात्रा को आम लोगों के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए। इस प्रकार, राघव चड्ढा ने राज्यसभा में हवाई यात्रा के नाम पर होने वाली बढ़ती महंगाई और असुविधाओं पर सरकार का ध्यान खींचा और आम नागरिकों के लिए बेहतर व्यवस्था की मांग की।

Leave a Reply

Next Post

राज्यसभा में हंगामे पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़ बोले- जयरामजी, मेरा मुंह मत खुलवाइए

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 दिसंबर 2024। राज्यसभा में बुधवार को किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने MSP की कानूनी गारंटी पर चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत नोटिस दिया था। इस नोटिस पर सभापति जगदीप […]

You May Like

नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले....|....बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर