नए साल का जश्न: बंगलूरू में मास्क, सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर रोक

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 31 दिसंबर 2024। नए साल की पूर्व संध्या पर पूरा देश जश्न की तैयारी कर रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी बड़े शहरों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और साथ ही प्रशासन द्वारा कुछ एडवाइजरी भी जारी की गई हैं। लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की गई है। बंगलूरू में तो प्रशासन ने नए साल के जश्न में पूरा चेहरा ढकने वाले मास्क पहनने न पहनने की अपील की है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर भी रोक लगाई है। बंगलूरू पुलिस ने मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और मास्क न पहनने की अपील की है। बंगलूरू में सरकार और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। एमजी रोड पर, जहां हर साल आधी रात के करीब एक लाख से अधिक लोग इकट्ठा होते हैं, 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, इंदिरानगर, एचएसआर लेआउट और कोरमंगला में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरमंगला में 1,000 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

महिला सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर 150 कैमरे लगाए गए हैं। सभी फ्लाईओवर बंद रहेंगे, जबकि एमजी रोड से मेट्रो और बस सेवाएं सुबह 2 बजे तक चलेंगी। बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (बीएमआरसीएल) ने घोषणा की है कि महिलाओं को परेशान करने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और ऐसे अपराधियों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मेट्रो कोच में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। महिला सुरक्षा के लिए रानी चेनम्मा स्पेशल स्कवाड को तैनात किया गया है। वाचटावर्स बनाए गए हैं और स्वास्थ्य सेवाएं भी सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध रहेंगी। 

राजधानी दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों और ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। वहीं मुंबई में आठ अतिरिक्त कमिश्नर, 29 डिप्टी कमिश्नर, 53 असिस्टेंट कमिश्नर, 2184 इंस्पेक्टर, 12 हजार से ज्यादा कॉन्सटेबल की ड्यूटी शहर की सड़कों पर लगाई गई है ताकि नए साल के जश्न में किसी तरह का व्यवधान न पड़े। क्यूआरटी टीमें (क्विक रेस्पांस टीमें), दंगा रोधी बल और होम गार्ड्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। शहरों में जगह-जगह चेकपॉइंट्स बनाए गए हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस गश्त करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर विशेष नजरें रहेंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Next Post

सांसद रानिल जयवर्धने को मिलेगा नाइटहुड सम्मान, ब्रिटिश नववर्ष सम्मान सूची में 30 से ज्यादा भारतवंशी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लंदन 31 दिसंबर 2024। ब्रिटेन में नए साल के मौके पर ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय देश और समाज के उत्थान के काम करने वाले गुमनाम नायकों को प्रतिष्ठित सम्मान देंगे। नववर्ष सम्मान सूची में 30 से अधिक भारतवंशी शख्सियतों के नाम शामिल हैं। इस […]

You May Like

2024 से 14वीं बार भारत टेस्ट में 80 ओवर से पहले हुआ ऑलआउट, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश को पीछे छोड़ा....|....भारत से रिश्ते पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने फिर रोया पुराना रोना; बोले- दोनों तरफ से कोशिश जरूरी....|....नितिन गडकरी ने पांच वर्षों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का किया वादा, जानिए पूरा प्लान....|....पटना में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी, अभ्यर्थी बोले- हर हाल में लेकर रहेंगे री-एग्जाम....|....गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस; सीबीआई ने हाईकोर्ट से मिली राहत को दी है चुनौती....|....'गेम चेंजर' के फिल्म निर्माताओं ने पांच गानों पर खर्च किए 75 करोड़ रुपये ....|....एवरएनविरो के बायो-सीएनजी प्लांट से प्रयागराज को मिलेगा विश्वस्तरीय वेस्ट टू वेल्थ प्लांट ....|....अदिति गोवित्रिकर ने कायम की  'दिमाग के साथ सुंदरता' की सर्वोत्कृष्ट मिसाल ....|....अब कटरा-श्रीनगर जाना होगा आसान, दिल्ली से घाटी तक का सफर होगा तेज....|....वीर सावरकर कॉलेज का सपना साकार, दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी नए युग की शुरुआत