स्‍किन बनेगी टाइट और ग्‍लोइंग, गर्मियों में लगाएं फूलों से बने ये 3 फेस पैक

indiareporterlive
शेयर करे

आपको मार्केट में कई ऐसे स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जिनमें फूलों का अर्क और तेल मिला होगा। 5,000 साल पहले तक आयुर्वेद में फूलों का उल्लेख किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे फूल औषधीय पौधों की तरह त्वचा और शरीर की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रयोग में लाए जा सकते हैं।

फूलों में न केवल रंग और सुगंध शामिल होता है बल्‍कि इनमें विटामिन और एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। हमारे घरों में कितने ही प्रकार के फूल मौजूद हैं, जिनसे आप DIY फेस पैक तैयार कर सकती हैं। चलिए जानें इन फूलों को किस तरीके से इस्‍तेमाल करना है और इसके फायदे क्‍या हैं..

गेंदे का फूल

NBT

इस फूल को कैलेंडुला नाम से भी जाना जाता है। यह फूल भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। धार्मिक कार्यों के दौरान इस्‍तेमाल किया जाने वाला गेंदे का फूल स्‍किन में चमक प्रदान करता है। यह प्राकृतिक रूप से एंटी-फंगल और एंटी-बैक्‍टीरियल भी है। यह घावों को भरने और यहां तक कि इनग्रोन हेयर को भी दूर करता है।

​ग्लोइंग स्किन के लिए DIY फेस मास्क

NBT

गेंदे की कुछ पंखुड़ियों में, 1 बड़ा चम्मच शहद और फुल क्रीम दूध का 1 बड़ा चम्मच मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगभग 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो कर पोंछ लें।

​एंटी एजिंग के लिए गुड़हल की पत्तियां

NBT

स्‍किन पर असमय पड़ने वाली झुर्रियों को गुड़हल के फूल से दूर किया जा सकता है। यह फ्री रेडिकल्स को हटाकर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। जिससे स्‍किन फर्म दिखती है।

​कैसे बनाएं फेस पैक

NBT

गुड़हल की पंखुड़ियों को उबालकर उन्‍हें महीन पीस लें। फिर इसे गीला करने के लिए इसमें शहद का 1 चम्‍मच मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूख जाने तक छोड़ दें। बाद में चेहरे को मलते हुए ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे से झाइयां और झुर्रियां दोनों ही गायब हो जाएंगे।

​गुलाब का फूल

NBT

चेहरे पर गुलाब हाइड्रेटिंग और कूलिंग असर छोड़ता है। यह आपकी त्वचा को टोन करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। वहीं, गुलाब जल की बात करें तो यह स्‍किन की नमी को लॉक करता है और पोर्स को टाइट बनाता है।

​क्‍लीन स्‍किन के लिए DIY रोज वॉटर फेस मास्क

NBT

इस फेस पैक को बनाने के लिए गुनगुने दूध के साथ शहद और गेहूं के आटे के साथ कुछ बड़े चम्मच गुलाब जल मिलाएं। त्वचा पर लगाएं, एक घंटे के लिए छोड़ दें और चेहरे को बाद में धो लें।

Leave a Reply

Next Post

गृह मंत्री-एलजी-सीएम की बैठक: दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में हर घर का होगा सर्वे

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस प्रसार के रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। आज की […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय