इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 8 सितम्बर 2020। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बिलासपुर के एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी, सीपत, बिल्हा एवं तखतपुर अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदान करने हेतु सक्षम महिला एवं स्व सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 10 सितम्बर से 24 सितम्बर तक कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 05ः30 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। कार्य से संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण 01 दिन पूर्व तक कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र उन्हीं महिला स्व सहायता समूहों से स्वीकार किया जायेगा, जो संबंधित सेक्टर में आने वाले ग्राम या कस्बा के अंतर्गत शामिल हो।
बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत मल्हार सेक्टर के 29 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट प्रदाय किया जाना है। इसी तरह परियोजना मस्तूरी अंतर्गत जयरामनगर सेक्टर के 28 आंगनबाड़ी केन्दों, इसी परियोजना अंतर्गत लोहर्सी सेक्टर के 28 केन्द्रों, परियोजना सीपत अंतर्गत सीपत सेक्टर के 25 केन्द्रों, परियोजना बिल्हा अंतर्गत के हरदीकला सेक्टर के 27 केन्द्रों और परियोजना तखतपुर अंतर्गत गिरधौना सेक्टर के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट प्रदाय हेतु महिला स्व सहायता समूहों से प्रस्ताव आंमत्रित किया गया है।