भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वेल्डिंग करते समय ओपन एरिया के शेड में लगी आग

indiareporterlive
शेयर करे

शहरवासियों और सड़क से गुजरने  वाले लोगों ने इसके वीडियो बनाएं और फायर ब्रिगेड को सूचना दी

स्कूल प्रबंधन का कहना- अभी पूरी तरह से स्कूल बंद है सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही चल रही हैं

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 25 सितम्बर 2020। होशंगाबाद रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस) में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। धुएं का गुबार काफी दूर से दिखाई दे रहा था। यह आग वेल्डिंग करते समय चिंगारियां निकलने के कारण लगी थी। स्कूल के ओपन स्पेस पर लगे शेड पर वेल्डिंग का काम करते समय चिंगारियां शेड पर गिर गई थीं। शहरवासियों और सड़क से गुजरने  वाले लोगों ने इसके वीडियो बनाएं और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दो अलग-अलग फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

कर्मचारी मौके से भागे

काम करते समय आग भड़क गई। यह देख काम कर रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले। उसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो फायर स्टेशन से 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अच्छी बात यह रही कि हादसे के दौरान स्कूल नहीं लग रहे हैं।

ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि पुलिस और फायर कर्मचारियों का कहना है कि मौके पर आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। राहत की बात रही कि इसमें कोई हताहत नहीं रहा।हालांकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभी स्कूल पूरी तरह बंद है। सिर्फ ऑनलाइन क्लास लग रही है। ऐसे में घटना के समय स्कूल के कुछ स्टाफ के अलावा कोई नहीं था। हालांकि बाद में इस संबंध में बात में स्कूल प्रबंधन ने कोई भी जानकारी नहीं दी।

घटना के बाद इलाके में दहशत

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल करना शुरू कर दिया। यहां एक वीडियो में स्कूल की छत पर खड़े होकर लोग आग बुझाते हुए भी नजर आए। उसके बाद फायर टीम ने छत के रास्ते से आग बुझाने का कार्य किया।

सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे

टीआई मिसरोद निरंजन शर्मा ने बताया कि स्कूल में आग बुझाने या सुरक्षा के कोई इंतजाम नजर नहीं आए। खानापूर्ति के लिए चीजें थी। आग जिस जगह लगी थी वह भी चौथी मंजिल के ऊपर थी। ऐसे में वहां तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल था। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इससे धुआं चारों तरफ फैल गया था। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने का प्रारंभिक कारण वेल्डिंग करते समय चिंगारियां निकलना रहा है। कर्मचारी मौके से भाग चुके थे। उनसे पूछताछ की जाएगी। आग से नुकसान का भी आकलन नहीं किया जा सका है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह इसके बारे में बाद में बताएंगे। आगजनी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

हमें कुछ भी मौके पर नहीं मिला

फायर कर्मचारी माखन ने बताया कि सूचना मिलते ही सबसे पहले आईएसबीटी फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए दमकल एक भेजी गई थी। इसके अलावा पुल बोगदा से भी गाड़ी बुलाई गई। करीब 5 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। ज्यादा ऊंचाई होने और पिछला हिस्सा होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आई। पाइप जोड़ जोड़कर आग लगने वाली जगह पर पानी की बौछारें डाली गईं।

ऐहतियात के तौर पर अभी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मौके से आग बुझाने के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं दिखा। प्रबंधन का कहना था कि आग बुझाने वाले सिलेंडर गोदाम में रखे हुए हैं, लेकिन वह भी नहीं मिले।

Leave a Reply

Next Post

केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर कोरोना के संकट दौर में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र सेलून, छोबी, जुता-चप्पल,फल, सब्जी, विक्रेताओं जरूरतंद लोगों को पहुंचा रहे सीधी मदद ,90 लोगों को साढे चार लाख रूपए का चेक वितरण

शेयर करेछत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर इस राष्ट्रीय आपदा में जरूरतमंद लोगों को पहुंचा रहे सीधी मदद अब तक छह सौ से अधिक लोगों 31 लाख रूपए से अधिक पहुंचा चुके है आर्थिक मदद इंडिया रिपोर्टर लाइव कवर्धा 25 सितम्बर 2020। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस […]

You May Like

रायपुर और सुकमा में ईडी का छापा: दो कांग्रेस नेताओं के घर पर छापेमारी, नगर पालिका अध्यक्ष के घर भी दबिश....|....इस्राइल ने पहली बार अमेरिका के THAAD सिस्टम का किया इस्तेमाल, हूती विद्रोहियों के हमले को किया नाकाम....|....'मनमोहन सिंह एक उत्कृष्ट राजनेता थे', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दी श्रद्धांजलि....|....जामा मस्जिद के सामने कराया जा रहा पुलिस चौकी का निर्माण, वैदिक मंत्रों के साथ हुआ भूमि पूजन....|....सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी, पहाड़ी इलाकों से गांवों पर फेंके बम; सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब....|....दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने लुढ़काया पारा, ठिठुरे लोग; ओले भी गिरे, आज भी येलो अलर्ट....|....उपराज्यपाल ने महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए, कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा....|....पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, देश ने नम आंखों से दी आखिरी विदाई....|....मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी, यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई, रोहित-कोहली फिर हुए फेल....|....'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब कांग्रेस शुरू करेगी 'संविधान बचाओ पदयात्रा', 26 जनवरी से होगी शुरुआत