IPL 2020 : विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी एक साथ मैदान पर आएंगे नज़र, रोचक होगी आरबीसी और सीएसके की जंग

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के 25वें मैच में टीम इंडिया के मौजूदा और पूर्व कप्तान की जंग देखने को मिलेगी। भारतीय समयानुसार आज शाम साढ़े सात बजे से डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आरबीसी और सीएसके टकराएंगी। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स छह मैच में दो जीत और चार हार के साथ छठे नंबर पर है तो कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पांच मैच में तीन जीत और दो हार के साथ पांचवें क्रम पर।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है जो कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर 10 रन से पराजय झेलनी पड़ी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई। अब देखना यह है कि आम तौर पर बदलाव करने से हिचकिचाती रही टीम 35 वर्ष के जाधव को ही उतारती है या किसी और को मौका मिलता है। शेन वॉटसन के फॉर्म में लौटने और फाफ डुप्लेसिस के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है। कप्तान धोनी खुद उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए जाने जाते हैं। जाधव को बाहर करने पर ऋतुराज गायकवाड़ या एन. जगदीशन को उतारा जा सकता है, जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है। चेन्नई के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने विकेट चटकाए। पीयूष चावला की जगह आये कर्ण शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिए। तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, सैम करन और शार्दुल ठाकुर पर रहेगा।

आरसीबी टीम के कप्तान कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फार्म में नजर आए थे। युवा देवदत्त पडीक्कल ने सभी को प्रभावित किया है तो आरोन फिंच उनके साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं। अनुभवी एबी डीविलियर्स ने भी अबतक अच्छा खेल दिखाया है। गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर किसी ने प्रभावित नहीं किया। उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी महंगे साबित हुए। श्रीलंका के इसुरू उडाना के आने से गेंदबाजी को बल मिलेगा। अगर इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस फिट होकर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो टीम को वो जरूरी संतुलन मिलेगा, जो अबतक गायब था।

दोनों टीम इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिचेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन. जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडीक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांकेर घटना के संबंध में पत्रकारों के जांच दल द्वारा रिपार्ट प्रस्तुत

शेयर करेमुख्यमंत्री ने बस्तर पुलिस महानिरीक्षक को दिए जांच रिपोर्ट का परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 10 अक्टूबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कांकेर पत्रकारों के साथ हुई घटना से संबंधित तथ्यों के अन्वेषण हेतु राज्य शासन द्वारा गठित की […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल