कोरिया : मनेेन्द्रगढ वनमंंडल के बिहारपुर वनपरिक्षेेत्र में हसदेव नर्सरी से कुछ दूरी पर मुख्तियारपारा के जंगल में सागौन लकडी की चोरी करते दो लोगों को वन विभाग ने पकडने मे सफलता पाई हैै। जप्त लकडी की कीमत पचास हज़ार बताई जा रही है ।
विभागीय मिली जानकारी के अनुसार बिहारपुर वनपरिक्षेत्र के हसदेव नर्सरी से कुछ दूरी पर मुख्तियार पारा के सागौन पेंच वाले जंगल में मुखबिर सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान लगभग ३ बजे जंगल मेें आवाज सुनने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अलग-अलग होकर लकडी चोर गिरोह की घेराबंदी कर मशक्कत से दो लोगों को पकडने में सफलता पाई। वहीं दो लोगो को फरार बताया। कार्यवाही के दौरान वन विभाग को लकडी चोर गिरोह से लगभग पांच नग सागौन की लकडी जप्त की गई। जिसकी कीमत लगभग पचास हजार आंकी जा रही है। विभाग द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।