इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 26 नवंबर 2020। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया 27 नवम्बर 2020 को रायपुर जिला के आरंग विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सेमरिया, पचेड़ा, मुनगी, मुनरेठी, चंदखुरी, बड़गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ डहरिया प्रातः 11: 30 बजे अपने रायपुर निवास से आरंग ब्लाक अंतर्गत ग्राम सेमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। वे ग्राम सेमरिया में दोपहर 12 से 1:15 बजे तक भूमिपूजन, लोकार्पण एवं मितानीन सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक ग्राम पचेड़ा में निर्माण कार्याें के लोकार्पण कार्यक्रम में, दोपहर 2:40 से 3:30 बजे ग्राम मुनगी में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में , अपरान्ह 3:40 से 4:45 बजे तक ग्राम मुनरेठी में उदघाटन एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में, शाम 5 से 6 बजे ग्राम चंदखुरी में स्थानीय कार्यक्रम में और शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक ग्राम बड़गांव में शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।