रायपुर। उरला थाना इलाके में एक युवक ने मकान से लगाई छलांग लगा दी। युवक को नीचे गिरता देख पड़ोसी युवती ने भी मकान से छलांग लगाने की कोशिश की ,हालांकि युवती को छलांग लगाने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया ।
गिरने के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक ने किस वजह से खुकुशी की इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। युवती भी क्यूं आत्महत्या करना चाहती है,इस संबंध में फिलहाल उसने कुछ नहीं कहा है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।