
इंडिया रिपोर्टर लाइव
अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त है। बीते हफ्ते ही कंगना ‘धाकड़’ की टीम के साथ मध्यप्रदेश पहुंची थीं। जहां फिल्म के कुछ अहम दृश्यों की शूटिंग की जानी थी। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने ‘धाकड़’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। कंगना की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 1 अक्टूबर को थियेटरों में रिलीज़ की जाएगी।
‘धाकड़’ की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर किया है। पोस्टर में कंगना का ‘धाकड़’ अंदाज़ दिख रहा है। हाथ में तलवार लिए हुए कंगना खून से लथपथ दिख रही है, कई दुश्मनो को उन्होने मौत के घाट उतारा हुआ है। ‘धाकड़’ के मेकर्स फिल्म को भारत की पहली महिला नेतृत्व वाली एक्शन थ्रिलर बताकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म में कंगना ‘एजेंट अग्नि’ का रोल प्ले कर रही है जो निडर भी है और उग्र भी।
आपको बता दें कि ‘धाकड़’ में कंगना जबरदस्त एक्शन सीन करती दिखेंगी। जिसके लिए कंगना ने कई महीनों तक जबरदस्त एक्शन ट्रेनिंग भी ली है।
लॉकडाउन के दौरान कंगना ने मनाली में रहते हुए अपनी फिटनेस पर काम किया था। और कुछ वीडियो शेयर कर ये दिखाया था कि वह ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की शूटिंग के लिए किस तरह से कमरतोड़ मेहनत कर रही हैं। फिल्म कe निर्देशक रजनीश घई कर रहे हैं और कंगना के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।