‘पंख अभियान’ की शुरुआत कर CM ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस, बोले- मैं नरपिशाचों को समाप्त करके ही चैन की सांस लूंगा

indiareporterlive
शेयर करे

बालिका दिवस पर एमपी में पंख अभियान की शुरुआत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समझाया पंख का मतलब

P-प्रोटेक्शन, A-अवेयरनेस, N- न्यूट्रीशन, K- नॉलेज और H- हेल्थ

शिवराज ने कहा, नरपिचाशों को खत्म कर मैं चैन की सांस लूंगा

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 24 जनवरी 2021। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में बालिका दिवस पर पंख अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान से बेटियों को पंख लगेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर साहसी बेटियों को सम्मानित भी किया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों में बने वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवनों और 44 जिलों के 501आंगबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया है।

बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मी लाडली योजना के अंतर्गत 26,000 से अधिक छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति और पीएम मातृवंदना योजना के अंतर्गत 45,000 से अधिक महिलाओं के खातों में मातृत्व सहायता की राशि ट्रांसफर की है। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने कन्या पूजन के साथ की है।

बालिका दिवस पर सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बेटियों की पढ़ाई भी सरकार कराएगी और जरूरत पड़ने पर विवाह में भी सहयोग किया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना तो हमने गरीब बेटी का विवाह करने का निर्णय लिया। जब मुख्यमंत्री बना तो बेटियों के कल्याण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। इस योजना से करीब 37 लाख बेटियों का उद्धार हुआ है।

महिला अपराधों में आई कमी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन, बेटियां और समाज जागरूक बनें। मैं आह्वान करता हूं एमपी के बहनों और भाइयों को कि आइए एक बार फिर से बेटी बचाओ अभियान चलाएं। पिछले 8-10 महीनों में महिला अपराधों में 15 फीसदी की कमी आई है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। सरकार को पंख अभियान में पूरी तरह से लगाऊंगा।

सीएम ने दी चेतावनी

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। मुझे किसी भी परिणा की चिंता नहीं है। मैं समाज के दुश्मनों और नरपिशाचों को समाप्त करके ही चैन की सांस लूंगा। हमें बेटियों के लिए कांटों से मुक्त मार्ग का निर्माण करना है। मुझे अपनी बहनों और बेटियों की जिंदगी सुरक्षित करना है। वे आर्थिक रूप से सशक्त हों और दासी के रूप में अपना जीवन न गुजारें। उन्हें सम्मान अधिकार मिलें।

पंख का समझाया मतलब

सीएम ने कहा कि हमने आज पंख अभियान का शुभारंभ किया है, जो बेटी बचाओ अभियान का ही अंश है। उन्होंने पंख का मतलब भी समझाया है,

P प्रोटेक्शन यानी संरक्षण

A अवेयरनेस यानी जागरूकता

N न्यूट्रीशन यानी पोषण

K नाॅलेज यानी ज्ञान

H हेल्थ-हाईजीन यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता।

इसी से प्रदेश में बेटियों का विकास होगा। शिवराज ने कहा कि हम सभी लोग मिल कर संकल्प लें कि अपनी बेटियों के सपनों को पंख लगाएंगे और उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान देंगे।

Leave a Reply

Next Post

गर्लफ्रेंड KIARA ADVANI के साथ लंच डेट पर नजर आए SIDHARTH MALHOTRA

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रूमर्ड लवबर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिलेशनशिप के चलते मीडिया में खूब छाए हुए हैं। सिद्धार्थ और कियारा के डेट करने की खबरें लंबे समय से चर्चा बटोर रही है और जब भी उन्हें एक साथ देखा जाता है, उनके फैन्स एक्ससाइटेड हो […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा