इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 27 सितम्बर 2021। तेज रफ्तार टीकाकरण के बीच कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिख रही है। बीते सप्ताह भारत में पिछले 6 महीनों के बाद सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार को खत्म हुए सप्ताह में पिछले हफ्ते की तुलना में भी 6.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य केरल में भी साप्ताहिक नए मामले 8.7 फीसदी घटे हैं तो वहीं महाराष्ट्र में यह गिरावट 6.8 प्रतिशत की रही है। इसी अवधि में मिजोरम में कोरोना के नए मामले 8 प्रतिशत बढ़े हैं और तमिलनाडु में भी 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। हिमाचल प्रदेश में 15.9 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 2.9 फीसदी नए केस बढ़े हैं। वहीं, बंगाल में नए संक्रमण की दर पिछले सप्ताह जैसी ही रही है।
पिछले हफ्ते यानी 20 से 26 सितंबर के बीच भारत में करीब 2 लाख 500 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे बीते हफ्ते में यह आंकड़ा 2 लाख 14 हजार 221 था। यह लगातार चौथा हफ्ता है जब देश में साप्ताहिक नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है। आखिरी बार 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच वाले सप्ताह में देश में सबसे कम 1.55 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे, जब दूसरी लहर की शुरुआत हो रही थी।
कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी इस हफ्ते घटा है। इस हफ्ते कोरोना संक्रमण से 2001 लोगों की जान गई है जो 22 से 28 मार्च के सप्ताह के बाद सबसे कम है। उस समय यह आंकड़ा 1 हजार 875 था। केरल में मामले कम हो रहे हैं लेकिन मिजोरम में अब संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब राज्य में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं।