‘मणिपुर के विधायक के आवास पर हमले के दौरान नकदी, 1.5 करोड़ के आभूषण लूटे गए’, मणिपुर पुलिस का दावा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंफाल 21 नवंबर 2024। मणिपुर में पिछले एक साल से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा के बीच राज्य में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक खुमुकचम जॉयकिसन सिंह की मां ने लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को भीड़ ने विधायक के आवास पर तोड़फोड़ की थी, इस दौरान उन्होंने (भीड़ ने) 18 लाख रुपये नकद और 1.5 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए। एक अधिकारी ने कहा कि हमले के दौरान आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए पश्चिम इंफाल के थांगमीबंद क्षेत्र में विधायक के आवास पर रखी गई कई वस्तुएं भी नष्ट हो गईं। पुलिस अधिकारी ने कहा, “थांगमीबंद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक खुमुकचम जॉयकिसन सिंह की मां ने इंफाल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 18 लाख रुपये नकद और 1.5 करोड़ रुपये के गहने समेत कई कीमती चीजें लूट ली गई। भीड़ ने इसे नष्ट कर दिया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।” उन्होंने आगे कहा कि भीड़ ने विधायक के आवास पर करीब दो घंटे तक तोड़फोड़ की। हालांकि, इस दौरान विधायक अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। दरअसल, वे अपने परिवार के एक सदस्य के इलाज के लिए दिल्ली में थे। 

विस्थापित लोगों ने की विधायकों के आवास पर तोड़फोड़ न करने की अपील 

जॉयकिसन के आवास से कुछ मीटर की दूरी पर टोम्बिसाना हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित एक राहत शिविर में रह रहे व्यक्ति ने कहा, “हम जैसे विस्थापित लोगों के लिए आलू-प्याज और अन्य सब्जियां और सर्दियों के कपड़े जैसी अन्य चीजें रखी गईं थी। सभी सामानों को लूट लिया गया।” राहत शिविर के वोलंटियर सनायी ने कहा, “हम बीड़ से अपील करते हैं कि वे विधायक के आवास में तोड़फोड़ न करें क्योंकि विस्थापित लोगों के लिए कई वस्तुएं वहां रखी गई थीं” उन्होंने बताया क लॉकर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर तोड़ दिए गए। उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने तीन एयर कंडीशन भी जाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वे नाकाम रहे। सनायी ने बताया कि सात गैस सिलेंडर भी भीड़ उठा ले गई। भीड़ ने आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को भी धक्का दिया। इस दौरान एक वोलंटियर घायल हो गया। 

बता दें कि पिछले सप्ताह तीन महिलाओं और तीन बच्चों के लापता होने के बाद राज्य में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हिंसा भड़कने के बाद भीड़ ने विधायकों के घरों को निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ करने लगे। हालांकि, कुछ दिनों बाद लापता हुए लोगों के शव पाए गए। पिछले साल मई से इंफाल घाटी के मैतेई और आसपास की पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Leave a Reply

Next Post

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रांची 21 नवंबर 2024। झारखंड के हजारीबाग जिले के गोरहर में गुरुवार की सुबह छह बजे कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी हुए। एक अधिकारी ने […]

You May Like

ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया