पैरा जलाने पर लगा प्रतिबंध, पर्यावरण, स्वास्थ्य और मृदा को होने वाले नुकसान को देखते हुए जारी किया गया आदेश

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव
  • कलेक्टर ने की पैरा दान करने की अपील, सरपंचों को लिखी पाती
  • नियम ना मानने पर होगी धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी


बिलासपुर : फसल काटने के बाद अनुपयोगी पैरा को जलाने पर बिलासपुर अनुविभाग में प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी। अनुविभागीय दंडाधिकारी की ओर से यह आदेश पर्यावरण संरक्षण मंडल, पशु चिकित्सा विभाग से मिले प्रतिवेदन के बाद जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि खरीफ फसल की कटाई करीब एक माह बाद शुरू हो जायेगी। बीते कई वर्षों से देखा गया है कि ग्रामीण हार्वेस्टर से खरीफ फसल कटाई कराते हैं और फसल का आधी डंठल खेत में ही छोड़ दी जाती है। इस पैरा को किसान आग लगाकर जला देते हैं, जो पशुओं के उपयोन में नहीं आ पाता और नष्ट हो जाता है। इससे उत्पन्न होने वाली गैसों से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही मिट्टी में मौजूद लाभकारी बैक्टिरिया और सूक्ष्म जीव भी मर जाते हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। इसके धुएं का दुष्प्रभाव मानव शरीर पर लड़ता है जिससे कारण फेफड़ों की बीमारी, सांस लेने में तकलीफ तथा कैंसर जैसे रोग भी हो सकते हैं। पशु पक्षियों को भी इससे नुकसान होता है।

पैरा जलाने से होता नुकसान

दंडाधिकारी आदेश में बताया गया है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा सन् 2016 में फसल अपशिष्ट जलाने पर अर्थदंड का प्रावधान भी कर रखा है। क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल एवं संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवा के प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार प्रतिबंध का यह आदेश जारी किया गया है।
एक टन पैरा जलाने से तीन किलो पर्टिकुलेट मैटर (पीएम), 60 किलो कार्बन मोनो आक्साइड, 1460 किलो कार्बन डाइ आक्साइड, दो किलो सल्फर डाइ आक्साइड जैसे गैसों का उत्सर्जन तथा 199 किलो राख उत्पन्न होती है। अनुमान यह भी है कि एक टन धान का पैरा जलाने से मृदा में मौजूद 5.5 किलोग्राम सल्फर नष्ट हो जाता है।

कलेक्टर का पत्र सरपंचों के नाम, पैरा दान करने की अपील

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने जिले के सरपंचों को पत्र लिखकर अपील की है कि वे मुनादी कराकर किसानों से गौठानों में पैरा दान करने का आग्रह करें। इसके साथ ही धान कटाई के बाद बचे हुए फसल अवशेष पैरे को जलाने से किसानों को रुकवाएं । कुछ जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा बीमार और आवारों पशुओं को गौठानों में पहुंचा दिया जाता है, जिस पर निगरानी रखना भी आपके दायित्व का एक हिस्सा है। कलेक्टर डॉ. अलंग ने कलेक्टर ने सरपंचों से कहा है कि गौठान समिति को चारा इक_ा करने के लिये पंचायत निधि से जरूरत के हिसाब से राशि प्रदान कर पशुओं की देखभाल के लिये मुस्तैद रखें और उन्हें सक्षम नेतृत्व प्रदान करें। इसके साथ-साथ धान कटाई के बाद के फसल अवशेष नरई को जलाने की जगह उसे खाद बनाने के लिये कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना से किसानों अवगत करायें और उसका लाभ उठाने के लिये प्रेरित करें। पैरे को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। ऐसा करने पर छत्तीसग? ग्राम पंचायत स्वच्छता सफाई एवं न्यूसेंस का निराकरण तथा उपशमन नियम 1999 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

सरपंच सजगता से और बेहतर कार्य शैली का दें परिचय

सरपंचों को दीपावली पर्व की शुभकामना देते हुए कलेक्टर ने कहा है कि उनकी ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए सजगता से और बेहतर कार्य शैली का परिचय दें, जिससे गौ-सेवा जैसे पुनीत कार्य के प्रति ग्राम, समाज को और भी जागरूक और समृद्ध बनाया जा सके

Leave a Reply

Next Post

खेत में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथी ने कुचला, मौत

शेयर करेरमजयगढ़ : प्रदेश में हाथियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है. जानकारी के अनुसार कापू रेंज अंतर्गत खम्हार गाँव के जुनापारा में बीती रात 45 वर्षीय बरत सिंह राठिया खेत में […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय