20 माह बाद खुला करतारपुर कारिडोर, या‍त्रियों का पहला जत्‍था रवाना, कल पंजाब की पूरी कैबिनेट जाएगी करतारपुर साहिब

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चंडीगढ़/डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। पाकिस्‍तान स्थित श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दशर्न के लिए करतारपुर कारिडोर को आज फिर खोल दिया गया।  छह यात्रियों का पहला जत्‍था डेरा नानक से कारिडोर होकर पाकिस्‍तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुआ।  आज 70 श्रद्धालु माथा टेकने श्री करतारपुर साहिब जाएंगे।  कोरोना के कारण यह कारिडोर पिछले करीब 20 माह से बंद था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसे 17 नवंबर से खोलने की घोषणा की थी। 

कोरोना के कारण पैदा हालात के कारण इस कारिडोर को 16 मार्च, 2020 को बंद किया गया था। गुरु श्री नानकदेव के प्रकाश पर्व के मौके पर इस कारिडोर को खोलना सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा है। श्री गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है। काडिरोड के खुलने पर सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब की पूरी कैबिनेट गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएगी।

श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के केंद्र सरकार की ओर से 20 महीने बाद खोले गए श्री करतारपुर कॉरिडोर के दौरान बुधवार को डेरा बाबा नानक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने पैसेंजर टर्मिनल से 70 के करीब श्रद्धालु पहले जत्थे में पाकिस्तान से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में दर्शन करेंगे। फिलहाल सुबह 10 बजे तक छह श्रद्धालु पैसेंजर टर्मिनल से सेहत विभाग की टीम से पल्स पोलियो की बूंदे पीने के बाद पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को रवाना हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविंद मनचंदा ने बताया कि पाकिस्तान पोलियो मुक्त न होने के कारण गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी को जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को पल्स पोलियो की बूंदे पिलाई जा रही हैं । पैसेंजर टर्मिनल के माध्यम से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन हजार पोलियो की बूंदे उपलब्ध करवाई गई है।         

करतारपुर कारिडोर को खोलने को लेकर गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में बुधवार सुबह से गतिविधियां शुुरू हो गई है। कारिडोर को दोबारा खोलने की केंद्र सरकार की घोषणा का पंजाब में सभी वर्गों ने स्वागत किया है। श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व (19 नवंबर) से एक दिन पहले 18 नवंबर को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जाने वाले जत्थे में पंजाब की पूरी कैबिनेट समेत 50 लोग शामिल होंगे। पंजाब का जत्था मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में जाएगा। उनके साथ मुख्य सचिव सहित कुछ अधिकारी, कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी होंगे। 

पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने करतारपुर कारिडोर खोलने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा का हार्दिक स्‍वागत किया था। पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इसका स्‍वागत किया था।  शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने भी करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का स्वागत किया है। 

गौरतलब है कि करतारपुर कारिडोर को खोलने की मांग को लेकर पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास मुद्दा उठाया था। अश्वनी शर्मा ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा इस फैसले से लाखों लोगों की इच्छा पूरी हुई है।

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को जाने वाले जत्थे का सारा खर्च एसजीपीसी उठाएगी। 17 नवंबर से श्री करतारपुर साहिब में अखंड पाठ साहिब शुरू करवाया जाएगा और 19 नवंबर को इसके भोग डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Next Post

Tamil Nadu Rain News: राज्य में आज भारी बारिश की संभावना, 21 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चेन्नई में रेड अलर्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव चेन्नई 18 नवंबर 2021। तमिलनाडु में बारिश से लोगों का बुरा हाल है। आज भी राज्य में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, तिरवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला