
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 30 जनवरी 2022। तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि हमेशा से उनका मुकाबला किसके साथ था और कौन उनका सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद 15 जनवरी को कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद वनडे सीरीज में वो बतौर बल्लेबाज भारत के लिए खेले। हालांकि वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले विराट नए अवतार में नजर आ रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है और अब वो अपने बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी आक्रामता साफ झलक रही है। इसके साथ ही विराट ने लिखा कि आपका मुकाबला हमेशा खुद से ही होता है।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है विराट
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं। वो पहले एशियाई कप्तान भी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोहली के कप्तान रहते भारत अपने घर में सिर्फ दो मैच हारा था। एक बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार इंग्लैंड ने उसे हराया था। वहीं वनडे में विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को 95 में से 65 मैच जिताए। वनडे में भी विराट जीत प्रतिशत के मामले में धोनी और गांगुली जैसे दिग्गजों से कहीं आगे हैं।
दो सालों से शतक का इंतजार
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 साल के अंदर 70 शतक लगाने वाले विराट पिछले दो साल से शतक के लिए तरस रहे हैं। ऐसा नहीं है कि विराट की फॉर्म खराब है और वो लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं। विराट लगातार अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं। उनका औसत भी बेहतरीन है और कई मैचों में वो अच्छी लय में भी नजर आए हैं, लेकिन कई बार अच्छी शुरुआत करने के बाद विराट अचानक ही आउट हो जा रहे हैं। इस वजह से वो मैच जिताऊ पारियां नहीं खेल पा रहे हैं।
यही कारण है कि उन्हें लगभग तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़नी पड़ी है। अब उम्मीद है कि विराट पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे पाएंगे और एक बार फिर मैच जिताऊ पारियां खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है और वनडे में उनके बल्ले से आखिरी शतक भी इसी टीम के खिलाफ निकला था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कोहली छह फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में एक बार फिर शतकीय पारी खेलेंगे।