Bigg Boss 16: शो जीतने के बाद अनडिजर्विंग कहने वालों की स्टैन ने की बोलती बंद, कहा- मुझे फर्क ही नहीं पड़ता

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 13 फरवरी 2023। ‘बिग बॉस 16’ का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है। बीती रात हुए ग्रैंड फिनाले में अपने दोस्त शिव ठाकरे को मात देकर स्टैन ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। विनर के नाम की घोषणा होने के बाद से ही ट्विटर पर एमसी स्टैन ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स अपने-अपने विचार रख रहे हैं। कोई स्टैन के विनर बनने पर आपत्ति जता रहा है और उन्हें अनडिजर्विंग कह रहे हैं, तो कुछ लोग रैपर का सपोर्ट कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना पर एमसी स्टैन ने अपना जवाब दिया है। रैपर एमसी स्टैन की जीत से उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, तो प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के फैंस उनकी जीत से खुश नहीं हैं। यूजर्स का कहना है कि बिना कुछ किए ही बिग बॉस के मेकर्स ने स्टैन को विनर बना दिया है, जो सही नहीं है। ऐसे में वे स्टैन को अनडिजर्विंग बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब स्टैन ने खुद को अनडिजर्विंग बताने वालों और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

एमसी स्टैन से जब एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी परवाह नहीं करता हूं ब्रो, मुझे फर्क ही नहीं पड़ता। ज्यादातर फैंस की तरह मैं भी हैरान हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं डिजर्विंग नहीं हूं। मैं डिजर्विंग भी हूं और ट्रॉफी का हकदार भी।’ वहीं, जब शिव ठाकरे को हराने के बारे में पूछा गया तो स्टैन बोले, ‘उसका सपना था ब्रो। मुझे उसके लिए बुरा लगा, लेकिन घर में 16 लोगों ने एंट्री ली थी और सभी ट्रॉफी के हकदार थे। शिव मेरा भाई है और मुझे लगता है कि मैं कुछ वोटों से ही जीता होऊंगा। हम चाहते थे कि हम दोनों में से कोई जीते और ऐसा ही हुआ।

बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन ने अपनी जगह बनाई थी। पांच फाइनलिस्ट में से सबसे पहले शालीन घर से बेघर हुए और फिर अर्चना गौतम भी टॉप तीन की रेस से बाहर हो गईं। शिव, प्रियंका और स्टैन के बीच कांटे की टक्कर हुई और प्रियंका का सफर खत्म हो गया। इसके बाद शिव को मात देकर एमसी स्टैन ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Next Post

जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव का रास्ता साफ : परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 फरवरी 2023। जम्मू-कश्मीर में नए परिसीमन के तहत चुनावों का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज हो गई है. कोर्ट ने परिसीमन और विधानसभा सीटों के बदलाव की प्रक्रिया को वैध […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला