भारत में शादी का खर्च हुआ दोगुना, 2023 में भारतीय शादियों पर 6 लाख रुपये तक पहुंचा खर्च

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 30 मार्च 2025। भारत में शादियां अब पहले से कहीं ज्यादा भव्य और लंबी हो रही हैं। जहां पहले शादियां मुख्यत: पारंपरिक रीति-रिवाजों के आधार पर होती थीं वहीं अब निजी पसंद और अनूठे अंदाज को प्रमुखता दी जा रही है। इस बदलाव के कारण शादियों के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में औसतन 6 लाख रुपये शादियों पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि 2022 में यह खर्च 4.7 लाख रुपये था। यह जानकारी वेडिंगवायर के ऑनलाइन सर्वे से सामने आई है।

वेडिंग वेन्यू पर बढ़ा खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 40% से अधिक जोड़े अपनी शादी के वेन्यू पर 7.5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर रहे हैं जबकि 31% जोड़े तो 10 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। वेडिंगवायर इंडिया की मार्केटिंग मैनेजर स्निग्धा जौहर के अनुसार शादियां अब सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं हैं बल्कि यह जोड़ों की व्यक्तिगत पहचान और अनूठे पलों को खास बनाने का एक बड़ा इवेंट बन गई हैं।

अब शादियों के खर्च को लेकर जोड़ों की प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं। पहले जहां बजट सबसे अहम होता था वहीं अब खाना, मेहमानों का अनुभव और एंटरटेनमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। डिजिटल युग में शादियों की प्लानिंग भी हाईटेक हो गई है और 79% जोड़े अब व्हाट्सएप और वेडिंग वेबसाइट्स के जरिए शादी की जानकारी साझा कर रहे हैं। साथ ही 27% जोड़े पर्यावरण के अनुकूल शादियों को प्राथमिकता दे रहे हैं और 61% जोड़े कस्टमाइज्ड वेडिंग आउटफिट्स को पसंद कर रहे हैं।

तीन दिन से ज्यादा लंबी हो रही शादियां

रिपोर्ट के अनुसार अब 35% शादियां कम से कम तीन दिन तक चलती हैं जबकि 32% शादियां चार दिन या उससे अधिक समय तक मनाई जाती हैं। 1996-2010 में जन्मे जोड़ों की संख्या 62% तक पहुंच गई है जो पिछले साल के मुकाबले 49% अधिक है। पहले शादी इंडस्ट्री के मुख्य ग्राहक मिलेनियल्स हुआ करते थे लेकिन अब उनकी हिस्सेदारी घटकर 30% रह गई है जो 54% की गिरावट को दर्शाता है।

शादी का उद्योग: 2025 तक 6 लाख करोड़ का कारोबार

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का अनुमान है कि 2025 के वेडिंग सीजन में भारत में करीब 48 लाख शादियां होंगी जिससे शादी उद्योग का कारोबार लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं शादियों के इस बढ़ते खर्च और बदलाव के साथ यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में शादियां अब सिर्फ पारंपरिक नहीं बल्कि एक बड़े इवेंट और खास अनुभव के रूप में बदल चुकी हैं।

Leave a Reply

Next Post

जम्मू से सेना की टुकड़ियां हटाने का असर, आतंकियों को मिला मौका, सुरक्षा को लेकर उठाने होंगे ठोस कदम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कठुआ 30 मार्च 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि लद्दाख में चीनी घुसपैठ का मुकाबला करने के लिए जम्मू से सेना की टुकड़ियों को हटाए जाने से आतंकवादियों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा स्थिति सुधारने के […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले