इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, टीम में जल्द हो सकती है स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लंदन 22 जून 2021। लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट से उबरने के बाद क्रिकेट में वापस लौट आए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो वह आठ जुलाई को कार्डिफ में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी कर सकते हैं। स्टोक्स आगामी कुछ दिनों में इंग्लैंड के बड़े टूर्नामेंट टी-20 ब्लास्ट 2021 में अपनी घरेलू क्रिकेट टीम डरहम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। डरहम क्रिकेट टीम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘आपका टीम में फिर से स्वागत है बेन स्टोक्स।’ वहीं स्टोक्स ने भी टीम का धन्यवाद करते हुए अपनी वापसी पर खुशी जाहिर की है।

डरहम टीम ने कहा कि वह उम्मीद करेगी कि स्टोक्स की मौजूदगी से वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। उम्मीद है कि वह अपने अगले पांचों टी-20 मैच खेलेंगे, क्योंकि उनके इन सभी मैचों में उपलब्ध न होने का कोई कारण नहीं है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से छह दिन पहले डरहम टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ मैच के साथ अपना अभियान समाप्त करेगी।

क्स के लिए पिछला दौर निराशाजनक रहा है। 2020 की शुरुआत के बाद से उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से केवल आधे मैच ही खेले हैं। अप्रैल के मध्य में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्हें पहले ही मैच में कैच लेते समय उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन इस दौरान वह टीम से जुड़े रहे और कुछ दिनों बाद उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला लिया।

समझा जाता है कि बेन स्टोक्स टी-20 ब्लास्ट में डरहम की तरफ से पहले 11 जून को यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन पूरी तरह से फिट न होने के कारण उन्होंने बाद में टीम में शामिल होने का फैसला लिया। स्टोक्स ने कुछ दिनों पहले अपनी चोट को लेकर एक बयान में कहा था, ‘अब मैं गेंदबाजी कर पा रहा हूं, जिम में जा रहा हूं और थोड़ी बहुत बैटिंग भी कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से रिकवरी कर रहा हूं और कुछ दिनों में फुल ट्रेनिंग कर सकता हूं।’

Leave a Reply

Next Post

ICC WTC Final: ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा मैच, जानें पांचवें दिन कैसा है मौसम का मिजाज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव साउथम्‍पटन 22 जून 2021 । भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में बारिश और खराब रोशनी ने लगभग रोज ही मैच का मजा किरकिरा किया है। दुनिया में पहली बार आयोजित हो रही इस चैम्पियनशिप को जीतकर दोनों ही […]

You May Like

रूस-अमेरिका में हो सकती है आर्थिक साझेदारी, व्हाइट हाउस का बड़ा एलान- युद्ध रोका तो बड़ी सौगात देंगे....|....बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील