‘हमारी स्वतंत्रता को सम्मान दें और यथास्थिति को कमजोर न करें’, ताइवान की चीन से अपील

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

ताइपे 20 अक्टूबर 2024। चीन की सेना द्वारा लगातार ताइवान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करते हुए ताइवान की सीमा में घुसपैठ की जा रही है। अब इसे लेकर ताइवान ने चीन से अपील की है और कहा है कि सैन्य बल का उपयोग करके उसे धमकाकर ‘यथास्थिति’ को कमजोर करने की कोशिश न की जाए। ताइवान के विदेश मंत्रालय (एमओएफए) ने एक बयान में फिर से चीन से ताइवान के अस्तित्व को मान्यता देने और उसकी स्वतंत्रता का सम्मान करने के लिए कहा।

ताइवान की सरकार ने समर्थक देशों को दिया धन्यवाद
ताइवान के विदेश मंत्रालय ने हाल के हफ्तों में चीन के उकसावे को संबोधित करने और ताइवान का समर्थन करने के लिए अपने सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया। ताइवानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा, ‘ताइवान को धमकाने या दबाने और क्षेत्रीय यथास्थिति को कमज़ोर करने के लिए चीन सैन्य उकसावे या अन्य तरीकों का उपयोग करने का प्रयास न करें।’ मंत्रालय ने कहा, ‘ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखना ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों पक्षों और अंतरराष्ट्रीय समाज के साझा हित में है।’ मंत्रालय ने कहा, ‘एमओएफए हमारे सहयोगियों, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड, लिथुआनिया, दक्षिण कोरिया और 30 से अधिक देशों की सरकारों या संसद सदस्यों को धन्यवाद देता है, साथ ही यूरोपीय संघ को चीन द्वारा हमारे देश को डराने के लिए एक बार फिर सैन्य अभ्यास करने के बारे में अपनी चिंताओं को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता है।’ 

ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन
गौरतलब है कि हाल के समय में ताइवान ने अपने क्षेत्र के पास चीनी सैन्य गतिविधियों की सूचना दी है। 19 अक्टूबर को भी चीन की सेना ने ताइवान की सीमा में घुसपैठ की। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (MND) ने कहा कि 10 चीनी सैन्य विमान और छह नौसैनिक जहाजों का पता चला। जिस पर ताइवान ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की गतिविधि की निगरानी के लिए विमान और नौसैनिक जहाज भेजे और तटीय-आधारित मिसाइल सिस्टम तैनात किए। 1949 से ताइवान स्वतंत्र रूप से शासित है। हालांकि, चीन ताइवान को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है और बलपूर्वक ताइवान के चीन में एकीकरण पर जोर देता है। 

Leave a Reply

Next Post

एलन मस्क ने वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, कहा- केवल कागज के मतपत्रों का इस्तेमाल करें

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव वांशिगटन 20 अक्टूबर 2024। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। डेमोकेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवार में कड़ी […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन