टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में कोई भारतीय नहीं बना पाया 1000 रन, ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने ऐसा किया

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 जून 2023। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। यह मैच सात जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और इस बार चैंपियन बनना चाहेगी। हालांकि, फाइनल मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों के आंकड़े फैंस की चिंता बढ़ा रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का शानदार रिकॉर्ड कंगारुओं के हौसले बुलंद कर रहा है। 

पुजारा सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज
टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 887 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं। उन्होंने यह रन 30 पारियों में 32.85 के औसत से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। विराट कोहली 869 रन के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पंत ने भी 868 रन बनाए हैं, लेकिन वह फाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोहित ने 700 और रवींद्र जडेजा ने 673 रन बनाए हैं। इन बल्लेबाजों में सबसे बेहतर औसत रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 43.75 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं, इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 1915 रन इंग्लैंड के जो रूट ने बनाए हैं।

भारत के लिए राहत की बात यह है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शानदार लय में हैं। आईपीएल में रोहित कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल भी कमाल की फॉर्म में हैं और बड़े मैच में वह मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कर रहे कमाल
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 1608 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं। उनका औसत भी 69.91 का रहा है और इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक निकले हैं। इस टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के पांच सबसे सफल बल्लेबाज मिलकर आठ शतक लगा पाए हैं। मार्नस लाबुशेन ने भी इस दौरान पांच शतक की मदद से 1509 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे, क्योंकि वह काफी समय से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 1252 रन और ट्रेविस हेड ने 1208 रन बनाए हैं। इस टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाज मिलकर 18 शतक लगा चुके हैं और इनमें से चार का औसत 50 से ज्यादा है।

भारतीय गेंदबाजों के लिए ये आंकड़े डराने वाले हैं, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज भी शानदार लय में हैं और पिछले कुछ वर्षों में कंगारुओं के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी ट्रॉफी का एक दशक लंबा इंतजार खत्म कर सकती है। हालांकि, भारत के लिए यह कतई आसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Next Post

जांच टीम के गठन के बाद फिर भड़की हिंसा, कांग्रेस विधायक का घर भी फूंका

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंफाल 05 जून 2023। मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र ने एक जांच टीम का गठन किया है। इसके बाद दोबारा रविवार को मणिपुर में हिंसा भड़क गई। रविवार को काकचिंग जिले के सुगनू इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई। इलाके में आगजनी भी हुई। बता दें, गुवाहाटी […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला