
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 10 नवंबर 2020 l 9 नवंबर को संध्या 4:00 बजे एडिशनल कलेक्टर साहब के कक्ष में आवश्यक बैठक छठ महापर्व के संबंध में किया गया l
बैठक में एडिशनल कलेक्टर साहब का सुझाव आया की कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर छठ महापर्व को सामूहिक रूप में मनाना संभव नहीं है इसलिए इस बार सभी छठ व्रती अपने अपने निवास पर ही छठ पूजा करें इस सुझाव को उपस्थित सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया और सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों से प्रशासनिक अपील को समर्थन करने का आग्रह किया है l
बैठक में एडिशनल कलेक्टर साहब, डीएसपी साहब और समाज के प्रतिनिधि मंडल में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण झा जी , धर्मेंद्र दास जी, राम प्रताप सिंह जी भोजपुरी समाज के अध्यक्ष विजय ओझा जी, लव कुमार ओझा जी, मुन्ना सिंह जी एवं सहजानंद सरस्वती समाज के अध्यक्ष आर पी सिंह जी शामिल थे l
इस वर्ष छठ पूजा इस प्रकार है
18 नवंबर नहा खा
19 नवंबर खरना
20 नवंबर संध्या अर्घ्य
21 नवंबर सुबह अर्घ्य